Uttar Pradesh

रामगोपाल यादव का पत्र वायरल कर शिवपाल ने साधा निशाना, पूछा- न्याय की ये लड़ाई अधूरी क्यों?



हाइलाइट्सCM योगी को दिए पत्र को वायरल कर शिवपाल ने किया जोरदार हमला शिवपाल आरोप- सिर्फ एक परिवार को बचाने के लिए की मुख्यमंत्री से मुलाक़ात लखनऊ. समाजवादी पार्टी के महासचिव और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच हुई मुलाक़ात पर अब सियासत भी तेज हो गई है. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने रामगोपाल यादव और समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने रामगोपाल यादव के उस बयान पर सवाल उठाए हैं, जिसमें उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री से मुलाक़ात कर पार्टी कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न का मुद्दा उठाया है. शिवपाल यादव ने अब ट्वीट कर कहा है कि न्याय की यह लड़ाई अधूरी क्यों है.
दरअसल, मंगलवार को रामगोपाल यादव द्वारा मुख्यमंत्री को दिया गया पत्र को शिवपाल ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. उसमें उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न का जिक्र किया है. इसी पत्र को ट्वीट करते हुए शिवपाल यादव ने लिखा, “न्याय की यह लड़ाई अधूरी क्यों है? आजम खान साहब, नाहिद हसन, शहजिल इस्लाम…..और अन्य कार्यकर्ताओं के लिए क्यों नहीं ?”
रामगोपाल यादव ने की थी मुख्यमंत्री से मुलाक़ातगौरतलब है कि रामगोपाल यादव ने सोमवार शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर करीब एक घंटे मुलाक़ात की थी. मुलाक़ात के बाद रामगोपाल यादव ने कहा था कि पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है. उनके खिलाफ पॉलिटिकल मुकदमे दर्ज कर परेशान किया जा रहा है. रामगोपाल के इस बयान पर ही शिवपाल यादव और उनकी पार्टी हमलावर हैं. शिवपाल यादव ने रामगोपाल  के पत्र को वायरल करते हुए जोरदार हमला किया। उनका रामगोपाल सिर्फ अपने करीबी को बचाने के लिए  मुख्यमंत्री से मिले थे.
रामगोपाल यादव का पत्र वायरल कर किया जोरदार हमलाबता दें कि सपा ने सोमवार को ही ट्वीट कर कहा था कि प्रो रामगोपाल यादव ने प्रदेश भर में पिछड़ों और मुसलमानों पर एकतरफा दर्ज हो रहे फर्जी मुकदमें व उत्पीड़न के संबंध में मुख्यमंत्री से बात की. लेकिन शिवपाल ने प्रो रामगोपाल का पत्र जारी कर यह साफ कर दिया कि वे केवल एटा के पूर्व विधायक के परिवार पर हो रहे उत्पीड़न को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने गए थे.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Lucknow news, Ramgopal yadav, Shivpal YadavFIRST PUBLISHED : August 03, 2022, 08:49 IST



Source link

You Missed

Operation Sindoor on till objectives achieved, says Army Chief Dwivedi
Top StoriesOct 20, 2025

सिंदूर अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक लक्ष्य प्राप्त नहीं होते, सेनाध्यक्ष द्विवेदी ने कहा

नई दिल्ली: सेना के प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने घोषणा की है कि चल रही सैन्य कार्रवाई, जिसे…

Scroll to Top