Uttar Pradesh

रामगढ़ ताल में क्रूज का ट्रायल हुआ खत्म! जल्द शुरू होगा संचालन, जानें डीडीए का प्लान



रजत भटृ/गोरखपुर : गोरखपुर व आसपास के लोगों के लिए खुशखबरी है. रामगढ़ ताल आने वाले पर्यटकों को जल्द ही लग्जरी क्रूज का आनंद उठाने का मौका मिलेगा. रामगढ़ ताल झील के आसपास टूरिज्म एक्टिविटी को बढ़ावा दिया जा रहा है. क्रूज के साथ अब यहां स्टीमर और नाव की भी सवारी लोग करेंगे. इसके साथ ही यहां पर घूमने के लिए और भी कई सारी व्यवस्थाएं की गई है. रामगढ़ ताल में क्रूज संचालन के लिए इंडियन रजिस्टर ऑफ शिपिंग द्वारा ट्रायल की प्रक्रिया शुक्रवार को पूरी हो गई है.

गौरतलब है कि पिछले महीने की 7 तारीख को क्रूज को रामग़ढ़ ताल में उतारा गया था. ट्रायल प्रक्रिया पूरा होने के बाद इसे पर्यटकों के लिए शुरू कर दिया जाएगा. पिछले कई महीनो से क्रूज को रामगढ़ ताल के किनारे ही तैयार किया जा रहा था. इसे बनाने में लगभग 10 करोड रुपए से ज्यादा का खर्चा आया है. यह क्रूज लग्जरी और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा.

मुख्यमंत्री योगी करेंगे उद्घाटनवहीं क्रूज बनाने वाली फर्म मेसर्स राजकुमार राय के एमडी राजकुमार राय ने बताया कि क्रूज का लगभग काम पूरा हो चुका है और इसका टेस्टिंग रिपोर्ट भी आया है. इसके कुछ ट्रायल बाकी थे जिसको अधिकारियों ने 2 घंटे क्रूज का संचालन कर ट्रायल किया है. वहीं अब जल्दी इसका रामगढ़ झील में संचालन शुरू कर दिया जाएगा. अगले कुछ दिनों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसका शुभारंभ कर सकते हैं

क्या है क्रूज की खासियत?रामगढ़ताल पर आने वाले पर्यटकों की तादाद को देखते हुए जीडीए की ओर से मुंबई और गोवा की तर्ज पर क्रूज (पानी का जहाज) चलाने की योजना बनाई गई थी. करीब 10. 75 करोड़ रुपए की लागत से 40 मीटर लंबे, 10 मीटर चौड़े और 40 मीटर ऊंचाई वाले इस क्रूज का निर्माण किया गया है . इस क्रूज का वजन 200 टन का है, वहीं 150 पर्यटक इसमें सफ़र कर सकेंगे, 3 फ्लोर का यह क्रूज होगा. इसके संचालन से शहर वासियों को एक नई सुविधा मिलेगी. क्रूज को शहर वासी बुक करा कर इसमें फंक्शन भी कर सकेंगे, इसके साथ ही इसमें फूड कोर्ट भी होगा जिसके जरिए लोग इंजॉय करेंगे. क्रूज को अलग-अलग टाइम से सुबह शाम चलाया जाएगा जिसमें शहर वासी सफर कर सकेंगे.
.Tags: Gorakhpur news, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : November 18, 2023, 18:11 IST



Source link

You Missed

India’s support indispensable for Sri Lanka’s revival, says opposition leader Sajith Premadasa
Top StoriesNov 4, 2025

भारत का समर्थन श्रीलंका के पुनर्जीवन के लिए अनिवार्य है, विपक्षी नेता साजिथ प्रेमदासा ने कहा

नई दिल्ली: श्रीलंका के विपक्षी नेता साजित प्रेमदासा ने कहा है कि भारत के साथ गहरे और अधिक…

US taxpayer aid to Gaza allegedly diverted to Hamas, USAID OIG probes
WorldnewsNov 4, 2025

अमेरिकी करदाताओं की सहायता गाजा को कथित तौर पर हामास को दी गई, यूएसएआईडी ओआईजी जांच कर रहा है

आजकल इज़राइल और हमास के बीच शांति समझौता जारी है, लेकिन अमेरिकी सरकार के सहयोग से चलने वाली…

Scroll to Top