Uttar Pradesh

रामायण सिटी का सपना रह सकता है अधूरा, गुरु वशिष्ठ के धरती पर नहीं मिल रही जमीन 



कृष्ण गोपाल द्विवेदी/बस्ती. त्रेता युग से ही धर्म नगरी अयोध्या और महर्षि वशिष्ठ की धरती बस्ती का अटूट संबंध रहा है. जहां एक तरफ अयोध्या भगवान श्रीराम की धरती है तो वर्तमान में बस्ती जनपद को गुरू वशिष्ठ की धरती कहा जाता था. मान्यता है कि त्रेता युग में भगवान राम के गुरू महर्षि वशिष्ठ यही बस्ती जनपद में ही निवास किया करते थे.

भगवान राम से बस्ती जनपद का अटूट संबंध होने के कारण शासन के निर्देश पर बस्ती विकास प्राधिकरण द्वारा प्राधिकरण क्षेत्र में रामायण के पत्रों के नाम रामायण सिटी बनाने का प्रस्ताव मिला था. जिसके लिए शासन बजट देने को भी तैयार थी. लेकिन हाईटेक स्तर पर बनने वाले इस रामायण सिटी के लिए बीडीए को जमीन ही नहीं मिली. नतीजतन रामायण सिटी का ख्वाब अब सपना बनता नजर आ रहा है.

क्या सपना होगा पूरा ?आकर्षक और हाईटेक स्तर पर बनने वाले इस रामायण सिटी के लिए समतल, रोड़ से लगी हुई 25 एकड़ भूमि की जरूरत थी. बीडीए ने कई जगहों पर जमीन के लिए जद्दोजहद भी किया गया लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी नतीज़ा शून्य ही रहा. हालांकि बीडीए द्वारा अभी भी जमीन की तलाश जारी है. अभी तक बीडीए द्वारा इसको लेकर सामूहिक प्रयास भी नहीं किया जा रहा है. ऐसे में जमीन न मिलने की दशा में जनपद वासियों का रामायण सिटी में रहने का सपना सपना ही रह सकता है.

कैसा होगा रामायण सिटी ?हाईटेक स्तर पर बनने वाले इस रामायण सिटी में सभी अत्याधुनिक सुविधाए मौजूद रहेंगी. जिसमें भगवान राम के संपूर्ण जीवन का चित्रण भी मौजूद रहेगा. रामायण सिटी में प्रभु श्रीराम सहित माता सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, गुरु महर्षि वशिष्ठ आदि के नामों से अलग-अलग ब्लॉक भी बनना है.

जमीन की तलाश जारीएक्सईएन संदीप कुमार ने बताया कि रामायण सिटी के लिए ज़मीन की तलाश की जा रही है. ज़मीन मिलते ही इसका निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा. साथ ही जो किसान अपनी ज़मीन देना चाहता है वो बीडीए में आकर संपर्क कर सकता है उसको प्रॉपर मुआवजा दिया जाएगा.
.Tags: Basti news, Local18, Madhya pradesh newsFIRST PUBLISHED : August 20, 2023, 17:01 IST



Source link

You Missed

Supreme Court directs authorities to move stray canines to designated shelters
Top StoriesNov 7, 2025

सर्वोच्च न्यायालय ने अधिकारियों को भटकते हुए कुत्तों को निर्धारित आश्रय स्थलों पर स्थानांतरित करने का निर्देश दिया है।

अदालत का आदेश, जिसे तीन भागों में विभाजित किया गया है, सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से…

Rajnath Singh asserts NDA's commitment to make India 'corruption free' during Bihar poll campaign
Top StoriesNov 7, 2025

राजनाथ सिंह ने बिहार चुनाव अभियान के दौरान कहा कि एनडीए भारत को ‘भ्रष्टाचार मुक्त’ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

केसरिया: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को एनडीए के नेतृत्व में भारत को “भ्रष्टाचार मुक्त” बनाने के…

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

दुग्ध उत्पादन के लिए टिप्स : नवंबर में बोई जाने वाली यह घास… गाय-भैंसों का दूध तुरंत बढ़ा देगी! दोमट मिट्टी में तुरंत करें बुवाई

बरसीम दुधारू पशुओं के लिए पौष्टिक और रसीला चारा होता है. इसके पौधे में शुष्क पदार्थ की पाचनशीलता…

Scroll to Top