Uttar Pradesh

Ramadan 2022: लखनऊ में चांद दिखा, रविवार को पहला रोजा, ईदगाह के इमाम ने दिया ये संदेश



लखनऊ. हर साल दुनिया भर के मुसलमान रमजान के पवित्र महीने को मनाते हैं. रमजान (Ramadan 2022 ) इस साल 2 अप्रैल यानी आज से शुरू हो रहा है. शनिवार शाम लखनऊ में चांद का दीदार होने के साथ ही रविवार को पहला रोजा रखा जाएगा. लखनऊ ईदगाह इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि हमने आज ‘चांद’ देखा है, कल हम पहला ‘रोजा’ मनाएंगे. मैं सभी को शुभकामनाएं देता हूं.
लखनऊ ईदगाह इमाम मौलाना खालिद रशीद और उनके साथ सभी ने रमजान के अवसर पर चांद देखने के लिए दूरबीन का प्रयोग किया. चांद देखने के लिए मिनी दूरबीन का उपयोग करते हैं. रमजान के महीने की शुरुआत में लखनऊ में चांद की एक झलक देखने का इंतजार करते हुए लोग शाम की नमाज अदा करते हैं. चांद का दीदार होने के बाद रविवार को पहला रोजा रखा जाएगा.
चांद देखने के बाद लखनऊ ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने सभी को रमजान की मुबारकबाद दी. दुनिया भर के मुसलमान रमजान के पवित्र महीने को मनाते हैं. लोग अपना पहला भोजन(सहरी) करने के लिए सुबह जल्दी उठते हैं, और शाम को वे इफ्तार साथ अपना उपवास तोड़ते हैं.
गौरतलब है कि अभी तक कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते त्योहारों को सार्वजनिक तरीके से मनाने की छूट नहीं थी. दो साल के बाद पहली बार कोरोना लहर का प्रभाव कम हुआ तो त्योहारों और धार्मिक आयोजनों में भी इसकी झलक दिखने लगी है. रमजान का महीने को लेकर मुस्लिमों में भी खासी उत्साह है. सभी को चांद का बेसब्री से इंतजार है. इस त्योहार पर मुस्लिम श्रद्धालु अपना पहला भोजन या सहरी करने के लिए सुबह जल्दी उठते हैं, और शाम को वे इफ्तार साथ अपना उपवास तोड़ते हैं.
इस्लामी कलेंडर का नवां महीना है रमजानयह महीना सभी मुसलमानों के लिए बेहद शुभ और पवित्र माना जाता है. रमजान को रमदान भी कहते हैं. रमजान इस्लामी कैलेण्डर का नवां महीना है. इसे माह ए रमजान भी कहा जाता है. रमजान के महीने में रोजे (व्रत) रखने, रात में तरावीह की नमाज पढ़ना और कुरान तिलावत करना शामिल है. मुस्लिम समुदाय के लोग पूरे महीने रोजा रखते हैं और सूरज निकलने से लेकर डूबने तक कुछ नहीं खाते पीते हैं. साथ में महीने भर इबादत करते हैं और अपने गुनाहों की माफी मांगते हैं. रमजान के दौरान उपवास या रोजा इस्लाम के पांच स्तंभों में से एक है.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Lucknow news, Ramadan, UP news



Source link

You Missed

Ukraine makes significant progress toward EU membership, Zelenskyy says
WorldnewsNov 5, 2025

यूक्रेन यूरोपीय संघ में सदस्यता के लिए महत्वपूर्ण प्रगति कर रहा है, ज़ेलेंस्की ने कहा है

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि उनका देश यूरोपीय संघ (ईयू) का सदस्य देश बनने…

पत्रकार ने कश्मीर और PoK की कर दी तुलना, बताई ऐसी बातें, जानकर आपको होगा गर्व
Uttar PradeshNov 5, 2025

सुपर कंप्यूटर से बदलेगी सीएसजेएमयू की तस्वीर, अब पढ़ाई और रिसर्च होगी तेज

कानपुर में तकनीकी क्षेत्र में एक बड़ी छलांग, सीएसजेएमयू में सुपर कंप्यूटिंग हब की स्थापना कानपुर में छत्रपति…

Scroll to Top