Uttar Pradesh

Ram Mandir: राममय हुई अयोध्या, बिहार के कलाकारों ने 14 लाख दीयों से बनाई भगवान राम की आकृति, देखें वीडियो



नई दिल्ली. करोड़ों राम भक्तों की मुराद जल्द पूरी होने जा रही है. 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा होगी. कार्यक्रम की तैयारी पूरे जोर-शोर के साथ चल रही है. 22 जनवरी को पूरे देश में दीपोत्सव जैसा माहौल होने की उम्मीद है. अयोध्या में इसका आगाज अभी से हो गया है. दरअसल, प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले यहां 14 लाख दीयों से भगवान राम की भव्य मूर्ति बनाई गई है. इस कलाकृति को बिहार के मोजेक कलाकार अनिल कुमार ने अपने सहयोगियों के साथ बनाया है.

केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने शनिवार (13 जनवरी) को कहा कि भगवान राम की उनके ‘पराक्रमी रूप’ और अयोध्या में बन रहे नए मंदिर की आकृति 14 लाख रंगीन दीयों का इस्तेमाल करके बनाई गई है. कलाकृति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीरों को भी दर्शाया गया है. इन आकृतियों में दीयों का उपयोग करके ‘जय श्री राम’ लिखा हुआ है.

अयोध्या धाम के साकेत महाविद्यालय में श्रीराम कर्मभूमि न्यास सिद्धाश्रम बक्सर द्वारा 14 लाख दीयों से भगवान श्रीराम का पराक्रमी स्वरूप, श्रीरामलला मंदिर, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी छवि उकेरी गई। इस कार्य में लगे सभी कलाकारों को बधाई। pic.twitter.com/7YrPs9LoVQ

— Ashwini Kr. Choubey (@AshwiniKChoubey) January 13, 2024

अयोध्या में बिहार के कलाकारों की अद्भुत कलाकृतिशनिवार को अयोध्या पहुंचे चौबे ने मीडिया से कहा कि यह कलाकृति बिहार के कलाकारों के एक समूह ने पिछले 5 से 7 दिन में बनाई है. केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘श्री राम 14 साल के वनवास के बाद लौटे थे और अयोध्या में भगवान राम की उनके ‘पराक्रमी रूप’ में एक आकृति बनाई गई थी. यह नए भारत के युवाओं को यह संदेश देने के लिए है कि उन्हें ‘पराक्रमी’ होना चाहिए.’’
.Tags: Ram TempleFIRST PUBLISHED : January 14, 2024, 02:54 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 19, 2025

ये बच्चा अच्छा है…निरीक्षण करने गए डीएम ने बच्चों का पढ़ाया साइंस, खट्टे-मीठे अंदाज से जीता बच्चों का दिल

Last Updated:December 19, 2025, 09:57 ISTकक्षा में पढ़ाई के दौरान जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने बच्चों से पानी…

Scroll to Top