Uttar Pradesh

Ram Mandir : रामलला पहनेंगे ये हीरा और पन्ना लगी विशेष पोशाक, रामा दल ट्रस्ट के अध्यक्ष ने किया अर्पण



सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या: प्राण प्रतिष्ठा के लिए भगवान राम की नगरी सज रही है. अयोध्या की भव्यता लौट रही है. पूरी नगरी को त्रेतायुग की तरह सजाया जा रहा है. 22 जनवरी को प्रभु राम अपने भव्य महल में विराजमान होंगे. इसी कड़ी में रामा दल ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित कल्कि राम ने रामलला के लिए एक विशेष पोशाक तैयार करवाया है .सूत्रों के अनुसार 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के बाद अस्थाई मंदिर में विराजमान रामलला यही पोशाक धारण करेंगे . इस पोशाक को खास तरीके से बनाया गया है. इसमें हीरा और पन्ना लगा है.

रामा दल ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित कल्कि राम ने बताया कि रामलला के लिए विशेष पोशाक तैयार हो गया है. प्राण प्रतिष्ठा के बाद अस्थाई मंदिर में विराजमान रामलला यही पोशाक धारण करेंगे. इतना ही नहीं विशेष पर्व और उत्सव पर अपनी सामर्थ्य के अनुसार नवीन पोशाक अर्पित करते आए हैं और आगे भी यह क्रम जारी रहेगा. हमारी प्रभु राम से यही कामना है कि रामलला की कृपा प्रधानमंत्री मोदी पर बनी रहे और उनका प्रयास सफल हो. इसके लिए हमने एक पोशाक तैयार कराया है. जिसमें हीरा, पन्ना लगाया गया है. आज राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास को समर्पित किया गया है और यह पोशाक 22 जनवरी को अस्थाई मंदिर में विराजमान रामलला को धारण भी कराया जाएगा.

भगवा रंग की विशेष पोशाकराम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया कि जब प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा होगी उसके बाद अस्थाई मंदिर में विराजमान रामलला को यह पोशाक धारण कराया जाएगा. भगवा रंग की इस विशेष पोशाक को 22 जनवरी को अस्थाई मंदिर में विराजमान रामलला धारण करेंगे. इस विशेष वस्त्र का निर्माण रामा दल ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित कल्कि राम ने करवाया है.
.Tags: Ayodhya News, Ayodhya ram mandir, Dharma Aastha, Local18, Religion 18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : January 15, 2024, 18:28 IST



Source link

You Missed

Congress leader sings Bangladesh national anthem at Assam meet; CM Himanta orders treason case
Top StoriesOct 30, 2025

कांग्रेस नेता असम बैठक में बांग्लादेश राष्ट्रगान गाते हैं; सीएम हिमंता ने देशद्रोह का मामला दर्ज करने का आदेश दिया

भाजपा ने कहा, “बांग्लादेश-मोहित” कांग्रेस ने असम में बांग्लादेश का राष्ट्रीय गीत गाया, जो कि बांग्लादेश ने उत्तर-पूर्व…

Scroll to Top