Uttar Pradesh

Ram Mandir-Pran Pratishtha-pm-narendra-modi-asked-priest-to-clear-puja-item-at Rameshwar Shivling in Kuber Tila – News18 हिंदी



अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: अयोध्या में आम जनता के लिए भगवान श्रीराम का दरबार खुल गया गया. भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को हुई थी. मुख्य यजमान के रूप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्राण प्रतिष्ठा में हिस्सा लिया था. राम मंदिर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गर्भगृह और उसके बाद कुबेर टीला स्थित रामेश्वर शिवलिंग में पूजा की थी. वीडियों में हम देख सकते हैं कि पीएम ने पुजारी से कुछ चीज हटाने के लिए कहा था.

दरअसल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जिस समय कुबेर टीला स्थित रामेश्वर शिवलिंग की पूजा के लिए पहुंचे, तो वहां नीचे पूजा की थाली और एक कमंडल रखा था. पीएम को वहां खड़ा होना था, इसलिए उन्होंने पहले वहां से पूजा का सामान हटाने के लिए कहा था. वाराणसी के पुजारी अरुण दीक्षित ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी धर्म और पूजा से जुड़ी चीजों का बेहद आदर करते हैं. उन्होंने भगवान से जुड़ी हर एक चीज का ध्यान मंदिर में रखा था. इसी क्रम में जब उन्होंने देखा जहां उन्हें खड़ा होना है और वहां कुछ सामान रखा है, तो तत्काल मुझे उन्होंने उस सामान को वहां से हटाने के लिए कहा था. इससे उनके मन में पूजा-अर्चना के प्रति उपजे आदर भाव का पता चलता है.

काशी के विद्वान हैं अरुण दीक्षितरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए काशी के विद्वान अरुण दीक्षित ने ही कुबेर टीला स्थित रामेश्वर शिवलिंग की पूजा कराई थी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां खड़े होकर रामेश्वर शिवलिंग की पूरे विधि विधान से पूजा की थी.

अभी अयोध्या में क्या हालात?अयोध्या में भगवान राम का मंदिर खुलने का समय सुबह 7 बजे का है, लेकिन हर रोज श्रृद्धालु 3 बजे से ही रामलला के दर्शन के लिए कतार में खड़े हो जाते हैं. इस बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से धैर्य रखने का कहा है. वहीं, अयोध्या के मंडलायुक्त गौरव दयाल का कहना है कि 23 तारीख को पूरे दिन मंदिर में भारी भीड़ दिखी. हर कोई रामलला के दर्शन करने को आतुर था.

.Tags: Pm narendra modi, Ram Mandir, Ram Mandir ayodhya, Ram Mandir Ayodhya Darshan, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : January 24, 2024, 18:23 IST



Source link

You Missed

Investment proposals worth over Rs 15 lakh crore to materialise in UP over next decade
Top StoriesSep 18, 2025

उत्तर प्रदेश में अगले दशक में 15 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्तावों का साकार होना

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने व्यापारियों और निवेशकों को आकर्षित करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश…

Madhya Pradesh police notification reveals Gwalior-Chambal as hotspot of SC/ST atrocities
Top StoriesSep 18, 2025

मध्य प्रदेश पुलिस की अधिसूचना में ग्वालियर-चंबल को एससी/एसटी अत्याचार का हॉटस्पॉट निर्धारित किया गया है।

ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में स्थित गुना जिले के बाद, जिले के 13 ऐसे वार्ड/गांव हैं जो पांच थाना क्षेत्रों…

Scroll to Top