Uttar Pradesh

Ram Mandir Pran Pratishtha: दूधाधारी मठ में सोने से सजे भगवान राम, कौशल्या माता मंदिर में मना जाएगी दिवाली



रायपुर. अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. इसे लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है. श्रीराम के ननिहाल यानी छत्तीसगढ़ में भी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जश्न मनाया जा रहा है. प्रदेश में सरकार ने आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया है. इसके साथ ही कई मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा का लाइव टेलीकास्ट भी किया जा रहा है. सोमवार को प्रदेशभर में कई धार्मिक आयोजन भी होने वाले हैं.

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा पर राजधानी रायपुर भी राममय हो गई है. शहर के कई जगहों पर दीप जलाए जाएंगे और आतिशबाजी होगी. शाम होते ही नजारा दिवाली जैसा लगने लगेगा. रायपुर के तकरीबन 500 साल पुराने दूधाधारी मठ में भगवान राम का खास श्रृंगार किया गया. श्री राम की प्राचीन प्रतिमा को सोने से सजाया गया. चंदखुरी स्थित कौशल्या माता मंदिर में दिवाली की तरह दीप जलाए जाएंगे.

.Tags: Ayodhya ram mandir, CG News, Raipur news, Ram MandirFIRST PUBLISHED : January 22, 2024, 12:19 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top