Uttar Pradesh

Ram Mandir : प्राण प्रतिष्ठा में सोने के धागे से बने वस्त्र धारण करेंगे रामलला! अयोध्या से 1570 किलोमीटर दूर हो रहा निर्माण



सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या : अयोध्या में भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए भगवान राम के साज-सज्जा का भी दौर शुरू है. बहुप्रतीक्षित इस मंदिर में रामलला के विराजमान होने के साथ ही भगवान के थाट और भी बढ़ जाएंगे. रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान रामलला के वस्त्र भी विशेष होंगे. रामलला के वस्त्र यूं तो पूरे देश और दुनिया के लोग समर्पित करना चाहते हैं लेकिन राम मंदिर ट्रस्ट के अनुसार पुणे के कुछ लोग हैं जो रविवार से रामलला के पोशाक निर्माण का कार्य करेंगे. रामलला की पोशाक को स्वर्ण यानी सोने के धागों से तैयार किया जाएगा.

प्राण प्रतिष्ठा के दौरान रामलला जो वस्त्र धारण करेंगे, वह पुणे में तैयार किया जा रहा है. रामलला की पोशाक स्वर्ण यानी सोने के धागों से तैयार किया जाएगा. इसमें दो-दो सोने के ताज जन सहयोग से लगाए जा रहे हैं. यह पोशाक 22 दिसंबर तक तैयार कर ली जाएगी. इतना ही नहीं राम मंदिर ट्रस्ट की मंशा है कि पूरे देश को राम मंदिर में समाहित किया जाए. इसी वजह से राजस्थान के पत्थर, जोधपुर के घी महाराष्ट्र की लकड़ी समेत पूरे देश को समाहित करने का प्रयास राम मंदिर ट्रस्ट कर रहा है. यही वजह है कि अब पुणे में रामलला की पोशाक तैयार हो रही है.

22 दिसंबर तक तैयार होगी रामलला की पोशाकराम मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी के अनुसार पूरे देश में भगवान रामलला के लिए अनेक लोग सुंदर वस्त्र तैयार कर रहे हैं. गुजरात के साथ-साथ कई अन्य जगहों पर इन वस्त्र को तैयार किया जा रहा है. गोविंद देव गिरि ने कहा कि पुणे में एक ऐसा वस्त्र बनाए जा रहा है. जहां लोगों के सहयोग से दो दो स्वर्ण के धागे से वस्त्र तैयार हो रहा है. गोविंद देव गिरि ने कहा कि उस समय जो भी वस्त्र सबसे अच्छा लगेगा वही रामलला धारण करेंगे. 10 दिसंबर यानी आज से भगवान रामलला के वस्त्र का निर्माण शुरू हो गया है. 22 दिसंबर तक भगवान राम लला को पोशाक बनकर तैयार हो जाएगी. उसके पश्चात रामलाल को यह वस्त्र धारण कराया जाएगा.
.Tags: Ayodhya News, Local18, Ram Mandir, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : December 10, 2023, 16:39 IST



Source link

You Missed

Yogi Adityanath hails GST cuts as PM Modi’s 'Diwali gift' to nation
Top StoriesSep 18, 2025

योगी आदित्यनाथ ने जीएसटी में कटौती को प्रधानमंत्री मोदी का ‘दिवाली का उपहार’ के रूप में पूरे देश को दिया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने कृषि उपकरणों पर कर कम या हटा दिया है,…

Scroll to Top