Uttar Pradesh

राम मंदिर निर्माण कार्य में आई तेजी, इन राज्यों के कारीगर कर रहे छत में लगने वाले पत्थरों की नक्काशी



अयोध्या: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का कार्य तेज गति से जारी है. मंदिर की छत का कार्य भी बड़ी तेजी से चल रहा है. मंदिर की छत में लगने वाले बीम के कामों में लगभग 100 कारीगर से ऊपर लगे हुए हैं. ये कारीगर उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और ओडिशा के हैं, जो मंदिर में लगने वाले पत्थरों में नक्काशी का कार्य कर रहे हैं. यह काम बहुत बारीकी से होता है. ये कारीगर नक्काशी में जैसे फूल, चक्र, कमल पुष्प आदि छोटे-छोटे औजारों से हथौड़ी से मारकर बहुत बारीकी नक्काशी कर रहे हैं.
कारीगरों की मानें तो सबसे पहले पत्थरों पर फूलों के नक्काशी का फ्रेम रख कर नीले कलर के नील से नक्काशी का डिजाइन बनाया जाता है. उसके बाद कारीगर उन पर अपने हाथों से और ड्रील मशीन से कलाकृतियां बनाते हैं. कारीगरों का कहना है कि हम राम मंदिर के लिए काम कर रहे हैं. यह हमारे लिए बहुत सौभाग्य की बात है. हम ओडिशा के 20-25 कारीगरों को राम मंदिर में काम करने का सौभाग्य मिला है.
यह कार्य अयोध्या राम घाट स्थित पुरानी कार्यशाला में चल रहा है. पूरे मैदान में मंदिर की छत की बीम और कारीगर ही नजर आते हैं. ऐसा प्रतीत होता है कि अब मंदिर के निर्माण में देरी नहीं है. विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता शर्मा ने बताया कि राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट लगातार सक्रिय है और यहां पर हमारी दो-दो कार्यशाला हैं. एक ओर पत्थरों की सफाई चल रही है तो दूसरी जगह बीम की नक्काशी हो रही है.

मंदिर निर्माण के लक्ष्य के मुताबिक, 2023 दिसंबर तक मंदिर का गर्भ गृह तैयार हो जाएगा. दावा किया जा रहा है कि जनवरी 2024 में मकर संक्रांति के दिन भगवान राम लला अपने गर्भ गृह में विराजमान हो जाएंगे. ऐसा प्रयास राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से चल रहा है. साथ ही जहां परिसर है, वहां गर्भ गृह का निर्माण का काम भी बड़ी तेजी से चल रहा है. उसके लिए कारीगर और एलएनटी के लोग सक्रिय हैं. इससे पहले राम जन्म न्यास के द्वारा कार्य होता था, अब राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के द्वारा हो रहा है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Ayodhya News, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : August 31, 2022, 09:02 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

नवरात्रि उपाय: आर्थिक संकट से पानी है मुक्ति? तो नवरात्रि में करें ये उपाय, दरिद्रता हो जाएगी खत्म, बन जाएंगे मालामाल!

नवरात्रि उपाय: मिर्जापुर के आचार्य पं. अनुपम महाराज ने बताया नवरात्रि में दुर्गा सप्तशती और श्री सूक्त पाठ…

Scroll to Top