Uttar Pradesh

राम मंदिर में दान पेटियां बनीं ‘कुबेर का खजाना’, 11 दिन में आए इतने करोड़, गिनती करते-करते थक रहा बैंक स्टाफ



अयोध्या. अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद भक्तों का हुजूम उमड पड़ा है. देश और दुनिया के राम भक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं. रामलला का दर्शन कर उनका आशीर्वाद ले रहे हैं. रामलला को दिल खोल दान भी कर रहे हैं. मंदिर में दर्शन के लिए प्रतिदिन 3 लाख से ज्यादा लोग रामनगरी आ रहे हैं. ऐसे में राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्रा की मानें तो प्रतिदिन तीन लाख लोग मंदिर में दर्शन-पूजन कर रहे हैं. तीन फरवरी तक दर्शन करने वाले राम भक्तों की संख्या लगभग 28 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है. साथ ही रामलला के लिए भक्तों ने अपने खजाने खोल दिए हैं. प्रतिदिन बड़ा दान समर्पण के स्वरूप में आ रहा है. नकदी और चेक के माध्यम से राम भक्तों ने अपना अंशदान दिया है. भक्तों ने अपने खजाने खोले तो राम मंदिर ट्रस्ट भी उन्हें विशेष सुविधाएं देने के लिए प्रयासरत है. श्रद्धालु जितनी देर रामलला के दर्शन के लिए लाइन में लग रहे हैं, उतनी ही देर मंदिर में अपने कमाई का अंश दान करने के लिए लग रहे हैं. राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य इस बात का दावा कर रहे हैं.

पिछले 11 दिन में आया 20 करोड़ रुपये का दानसूत्रों की मानें तो भगवान रामलला के मंदिर में पिछले 11 दिन में 20 करोड़ रुपये का दान आया है. चेक और कैश के जरिये ही नहीं कीमती धातुएं भी रामलाल को दान में चढ़ाई जा रही हैं. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि जब से प्रभु राम विराजमान हुए हैं, तब से लेकर अभी तक लगभग 28 लाख राम भक्तों ने मंदिर में दर्शन-पूजन किया है. राम भक्त दर्शन पूजन करने के साथ ही दिल खोलकर प्रभु राम के मंदिर में दान भी दे रहे हैं. यह आंकड़ा भी लगभग 20 करोड़ रुपये से ज्यादा का है. चेक-ड्राफ्ट और नकद मिलाकर सब 20 करोड़ रुपये से ज्यादा दान अभी तक आ चुका है.

दिन में कम से कम 2 बार खाली करनी पड़ती हैं दान पेटियांदरअसल, रामलला के गर्भगृह के सामने दर्शन-पथ के पास बड़े-बड़े आकार की चार दान पेटियां रखी गई हैं. जिनमें मंदिर आने वाले रामभक्त दान करते हैं. दान पेटियां दिन में कम से कम 2 बार खाली करनी पड़ती हैं. दान की गिनती करने के लिए बैंक के 11 कर्मचारी लगाए गए हैं. मंदिर ट्रस्ट के 3 कर्मचारी भी इस काम में शामिल हैं. ये सभी अलग-अलग काउंटरों पर ये मौजूद रहते हैं और दान पेटियों में आए चढ़ावे का हिसाब रखते हैं. ये सभी बैंक कर्मचारी दान का पैसा गिनते हैं और हर रोज शाम को राम मंदिर ट्रस्ट कार्यालय में दान के पैसे को जमा कर देते हैं. पूरी प्रक्रिया सीसीटीवी की निगरानी में होती है.
.Tags: Ayodhya News, UP newsFIRST PUBLISHED : February 4, 2024, 23:45 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top