Uttar Pradesh

राम मंदिर में बनेगा खास कुंड, दुनिया भर की पवित्र नदियों के जल को किया जाएगा एकत्रित



सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या. “गंगा बड़ी गोदावरी न तीरथ राज प्रयाग सबसे बड़ी अयोध्या, जहां राम लिहिन अवतार ” उसी अयोध्या में आज करोड़ों राम भक्तों और सैकड़ों वर्ष का सपना साकार हो रहा है. धर्म नगरी में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम का भव्य और दिव्य मंदिर बन रहा है. मंदिर में जनवरी 2024 के तीसरे सप्ताह में भगवान राम लल्ला विराजमान हो जाएंगे. वहीं दूसरी तरफ राम जन्मभूमि परिसर में ही एक खास जलाशय कुंड का निर्माण किया जाएगा, जिसे मंदिर के दक्षिण दिशा में कुबेर टेलर के पास बनाया जाएगा.धार्मिक मान्यता के मुताबिक, सनातन धर्म में मंदिर के निकट एक बड़ा जलाशय बनाया जाता है जिसे कुंड कहा जाता है. अयोध्या के राम मंदिर में भी 1 कुंड का निर्माण किया जाएगा. जहां पूरे विश्व की पवित्र नदियों के जल को एकत्रित किया जाएगा. इतना ही नहीं भादुराई के मीनाक्षी मंदिर के तर्ज पर राम मंदिर में भी कुंड बनाया जाएगा. जिसका निर्माण जल्दी एलएनटी के इंजीनियरों की देखरेख में शुरू होगा. राम मंदिर निर्माण में लगी कार्यदाई संस्था एलएनटी इसकी डिजाइन भी तैयार कर रही है. जलाशय के एक्सपर्ट के साथ एलएनटी के इंजीनियर इस पर रिसर्च भी कर रहे हैं.आर्किटेक्ट बना रहे कुंड का डिजाइनअयोध्या के राम मंदिर निर्माण में लगे इंजीनियर जगदीश आफले बताते हैं कि भादुराई में मीनाक्षी का मंदिर हो या ऐसे कई प्रमुख मंदिरों के आधार पर कुछ संरचनाएं भी की जाएंगी. जिसमें मंदिर, उप मंदिर और एक कुंड जैसे जलाशय होते हैं. राम मंदिर के पास एक तालाब बनाया जाना है जो मंदिर परकोटा के बाहर होगा. एलएंडटी के प्रोजेक्ट मैनेजर विनोद मेहता बताते हैं कि राम जन्मभूमि का पूरे परिसर में 8 एकड़ में मंदिर और परकोटे का निर्माण किया जा रहा है और मंदिर के दक्षिण स्थित कुबेर टीला के पास एक बड़े जलाशय को बनाने का प्लान तैयार किया गया है. वह कितने बड़े क्षेत्र में बनना है उसका डिजाइन तैयार किया जा रहा है..FIRST PUBLISHED : July 28, 2023, 17:38 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top