Uttar Pradesh

राम मंदिर के गर्भगृह का 40% काम पूरा, जानें किस वैज्ञानिक विधि से हो रहा निर्माण



हाइलाइट्सराम मंदिर निर्माण का 40% काम पूराट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने जाहिर की खुशीदिसंबर 2023 मंदिर बनकर हो जाएगा तैयारअयोध्या. प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में रामलला के जन्म स्थली पर राम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. रामलला के गर्भगृह का निर्माण का 40% काम अब तक पूरा किया जा चुका है. गर्भगृह के निर्माण में तराशे गए पत्थरों को एक के बाद एक सात सतह में लगा दिया गया है. मंदिर निर्माण की प्रगति पर संतुष्टि जाहिर करते हुए ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि पत्थरों से निर्माण किए जा रहे मंदिर का संपूर्ण कार्य एक साथ किया जा रहा है.
मंदिर के प्रथम तल में प्रवेश द्वार से लेकर सिंह मंडप तक गर्भगृह के साथ निर्माण किए जाएंगे. सूत्रों की माने तो इसके बाद 166 स्तंभों का निर्माण कार्य शुरू किया जाना है. जिसको लेकर गर्भगृह समेत पूरे मंदिर के प्रथम तल निर्माण को बारीकी से कराया जा रहा है. मंदिर दीर्घायु हो इस वजह से वैज्ञानिक पद्धति से इसे बनाया जा रहा है. जिसके लिए जरूरी है कि मंदिरों की हर एक परत एक लेयर में हो. जिसमें 1 मिलीमीटर का भी अंतर नहीं होना चाहिए. इस वजह से तय मानक के अनुरूप मंदिर निर्माण एक्सपर्ट की देखरेख में चल रहा है.
दिसंबर 2023 तक हो जाएगा तैयारराम जन्मभूमि में रामलला का मंदिर दिसंबर 2023 तक बनकर तैयार होना है. मंदिर के प्रथम तल का निर्माण कार्य किया जा रहा है. जिसको लेकर कार्यदाई संस्था एलएनटी और टाटा के इंजीनियर 24 घंटे कार्य कर रहे हैं. मंदिर निर्माण में भूतल पर पूरब-पश्चिम दिशा में लंबाई 380 फिट है. भूतल पर उत्तर दक्षिण दिशा में चौड़ाई 250 फीट है. जिसमें बलुआ पत्थर के 166 स्तंभ, प्रथम तल में 144 और दूसरे तल में 82 स्तंभ बनाए जाएंगे यानी मंदिर में कुल 392 स्तंभ होंगे.
प्रत्येक मंजिल की सतह में 1 मिलीमीटर अंतर भी नहींश्री राम जन्म तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि पत्थर से बनाए जा रहे मंदिर का संपूर्ण काम एक साथ किया जाता है. पत्थर से बनाये जाने वाले मंदिर के निर्माण का काम टुकड़ों में नहीं किया जाएगा. इसलिए मंदिर के प्रत्येक तल का निर्माण एक साथ हो रहा है. जिसमें प्रमुख तौर पर गर्भ गृह के साथ प्रवेश द्वार, रंग मंडप बनाया जा रहा है. प्रथम तल के निर्माण के बाद उसकी जांच की जाएगी. ट्रस्ट के महासचिव ने दावा किया कि पत्थर से निर्मित किए जाने वाले मंदिर की प्रत्येक मंजिल 1 सतह में होगी, उसमें 1 मिमी का भी अंतर नही होना चाहिए.
ट्रस्ट के महासचिव ने की तारीफश्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि मंदिर निर्माण तेज गति से चल रहा है. 40% से ज्यादा मंदिर निर्माण पूरा हो चुका है. चंपत राय ने कहा कि नक्काशीदार पत्थरों की सात सतह एक के ऊपर एक रखी जा चुकी है. निर्माण कार्य प्रक्रिया बहुत ही अच्छी गति से चल रही है. चंपत राय ने कहा कि पत्थरों से निर्मित किए गए मंदिर में हर एक लेयर अच्छे से मिलाया जाना बहुत आवश्यक है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Ayodhya News, Ayodhya ram mandir, Ram Mandir ayodhya, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : October 09, 2022, 15:03 IST



Source link

You Missed

comscore_image
Uttar PradeshSep 21, 2025

गाजियाबाद के ये इलाके पावर, प्राइवेसी और प्रेस्टिज के प्रतीक, नेता-बिजनेसमैन की पहली पसंद, जानें लोकेशन

गाजियाबाद के पाँच सबसे सुरक्षित इलाके हैं: जानें कौन से इलाके हैं सबसे सुरक्षित गाजियाबाद एक ऐसा शहर…

Lokesh Says YSRC Behind Break-In of Tirumala Parakamani
Top StoriesSep 21, 2025

लोकेश कहते हैं कि वाईएसआरसी पार्टी के लोगों ने तिरुमला परकामणी में घुसपैठ की थी।

विजयवाड़ा: शिक्षा मंत्री नरा लोकेश ने आरोप लगाया कि यसआरसी नेता तिरुमाला परकमानी से ₹100 करोड़ चोरी करने…

Kurmi community’s 'Rail Roka-Dahar Chheka' protest demanding ST status from September 20
Top StoriesSep 21, 2025

कुर्मी समुदाय की ‘रेल रोका-दहार छेका’ आंदोलन की मांग अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने के लिए 20 सितंबर से शुरू होगा।

भारतीय रेलवे ने स्थानीय प्रदर्शन के लिए उच्च स्तरीय बैठकें आयोजित की हैं। विभागीय नियंत्रण कक्षों को अलर्ट…

कैदियों को छोड़ा नहीं तो बर्बाद कर दूंगा… ट्रंप की धमकी से कांपा पिद्दी सा देश
Uttar PradeshSep 21, 2025

सहारनपुर में फिर शुरू हुआ बैलगाड़ी की सवारी, लौहे-बुलेट टायर से बनी मॉडर्न बुलक कार्ट तैयार

सहारनपुर में बैलगाड़ी की परंपरा को बचाने के लिए मॉडर्न बुलक कार्ट तैयार सहारनपुर नगर निगम ने भारत…

Scroll to Top