Uttar Pradesh

Ram Mandir: काशी का बस स्टेशन होगा राममय, बसों में भी गूंजेगा भजन! ये है बड़ी वजह



अभिषेक जायसवाल/वाराणसी : अयोध्या में प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां जारी है. पूरे देश में खुशी और उत्सव की तैयारी चल रही है. इस उत्सव के बीच बाबा विश्वनाथ के शहर बनारस का बस स्टेशन भी इस दौरान पूरी तरह राममय नजर आएगा. इसकी तैयारियां शुरू हो गई है. वाराणसी के चौधरी चरण सिंह बस स्टेशन पर 22 जनवरी से राम धुन की गूंज सुनाई देगी.इसके लिए बस स्टेशन पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाए जा रहे है.

वाराणसी परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव वर्मा ने बताया कि 22 जनवरी से 26 जनवरी तक वाराणसी के बस स्टेशन पर रामभजन और रामधुन बजेगा. इसके अलावा जिन बसों में म्यूजिक सिस्टम होगा उनमें भी रामधुन बजेगा. कुल मिलाकर देश मे हो रहे इस राम उत्सव में अब यूपी रोडवेज भी अपनी बड़ी आहुति देगा.

हर आधे घंटे में अयोध्या के लिए मिलेगी बससिर्फ वाराणसी ही नहीं वाराणसी परिक्षेत्र के सभी बस स्टेशनों पर यह व्यवस्था होगी. शासन की ओर से इसके आदेश भी जारी किया गया है. इसके अलावा अयोध्या जाने के लिए भी सभी महत्वपूर्ण बस स्टेशनो से स्पेशल बसें भी चलाई जाएगी. बात यदि वाराणसी की करें तो वाराणसी में हर आधे घंटे में अयोध्या के लिए बस मिलेगा. इसमें ऐसी और साधारण दोनो बसें शामिल है. बताते चलें कि हर 1 घंटे में जनरथ बस काशी से अयोध्या के लिए चलेगी. इसकी तैयारी शुरू हो गई है. इस सेवा के शुरू होने के बाद काशी से अयोध्या पहुंचना आसान हो जाएगा.
.Tags: Local18, Uttar Pradesh News Hindi, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : January 13, 2024, 18:00 IST



Source link

You Missed

48 Jharkhand migrant workers stranded in Tunisia for three months; seek government intervention
Top StoriesOct 31, 2025

झारखंड के 48 प्रवासी मजदूर तीन महीने से ट्यूनीशिया में फंसे हुए हैं, सरकार की मध्यस्थता की मांग कर रहे हैं।

जैसा कि हमने विरोध किया, उन्होंने धमकी दी कि हमें जेलों में डाल दिया जाएगा और हम कभी…

authorimg
Uttar PradeshOct 31, 2025

“मायावती आज भी एक उम्मीद हैं, उनका साथ दें”.. अलीगढ़ के मुसलमान 2027 में बसपा को वोट देने के मूड में!

उत्तर प्रदेश की सियासत में एक बार फिर मायावती की सक्रियता चर्चा में है. बसपा सुप्रीमो मायावती हाल…

CM Chandrababu and Bhuvaneshwari Bless Newlyweds Nara Rohith and Sireesha
Top StoriesOct 31, 2025

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और भुवनेश्वरी ने नवविवाहित जोड़े नरा रोहित और सीरेशा को आशीर्वाद दिया

नारा रोहित ने अपने जीवन की एक सुंदर नई यात्रा की शुरुआत की है, जिसमें उन्होंने अभिनेत्री सिरीसा…

Scroll to Top