Uttar Pradesh

Ram Mandir: फिरोजाबाद से अयोध्या जाएंगे राम-सीता फोटो वाले कंगन, सुहागिनों को बांटे जाएंगे फ्री



धीर राजपूत/फिरोजाबादः अयोध्या में तैयार हुए भव्य राम मंदिर में रामलला को प्राण प्रतिष्ठा के बाद विराजमान किया जायेगा.देश भर से राम भक्त अलग अलग चीजों को तैयार कर मंदिर के लिए भेंट कर रहे हैं.सिटी ऑफ बैगल्स कही जाने वाली नगरी यानी फिरोजाबाद से भी अयोध्या के लिए राम सीता नाम और फोटो के कांच के कंगन तैयार किए जा रहे हैं.जिन्हे एक चूड़ी व्यापारी द्वारा तैयार कर राम मंदिर ट्रस्ट को सौंपा जाएगा. वही इन कंगनों को फ्री में सुहागनों को दर्शन के बाद दिया जायेगा.इन कंगनों में ख़ास बात यह है कि इन पर बहुत ही सुन्दर तरीके से अलग अलग तरह से राम सीता, राम मंदिर समेत कई आकृतियों को बनाया गया है जो बहुत ही आकर्षित लग रही हैं.

फिरोजाबाद के छोटी छपैटी में हर्ष बैंगल स्टोर के नाम से चूड़ी का गोदाम चलाने वाले व्यापारी आनंद अग्रवाल ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए बताया कि जब सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर के पक्ष में फैसला सुनाया था. तभी से उनके मन में रामलला के लिए अटूट श्रद्धा थी वो फिरोजाबाद से राम मंदिर के लिए कुछ करना चाहते थे और तभी से उन्होंने चूड़ियों पर कुछ विशेष आकृतियों को बनाने का निर्णय लिया.आज से लगभग तीन महीने पहले से उन्होंने कांच के कंगनों पर राम मंदिर, राम सीता की आकृतियां बनाने का संकल्प लिया और उन्होंने राम मन्दिर ट्रस्ट से भी बातचीत की. जिसके बाद उन्हे इन कंगनों को तैयार कर ट्रस्ट को देने की अनुमति मिल गई.

सुहागन महिलाओं को फ्री में दियाजायेगाफिर उन्होंने अपने गोदाम पर कारीगरों से कांच के कंगनों पर राम मंदिर,राम सीता,हनुमान,धनुष समेत कई तरह की आकृतियां बनवाई जो देखने में बहुत ही सुन्दर और आकर्षित लग रही हैं.वही इन कंगनों को हिन्दू और मुस्लिम कारीगरों ने बड़े ही उत्साह के साथ तैयार किया है,उन्होंने कहा की इन सभी कंगनों को अयोध्या में दर्शन के लिए आने वाली सुहागन महिलाओं को फ्री में दियाजायेगा.

लगभग 10 हजार कंगनों को तैयार किया गयाचूड़ी व्यापारी ने बताया की उन्होंने लगभग 10 हजार कंगनों को तैयार कर अयोध्या भेजने का लक्ष्य बनाया है. जिन पर भगवान श्री राम की आकृति और नाम छपे हुए हैं. वही इन कंगनों को एक डिब्बी में पैक किया जायेगा. जिनमे हर साइज के कंगन होंगे और ये कंगनों की डिब्बी अयोध्या में ट्रस्ट द्वारा महिलाओं को दी जायेगी. इन डिब्बियो पर राम मंदिर,मोदी,योगी और पर्यटन मंत्री की तस्वीर बनाई गई है.
.Tags: Ayodhya ram mandir, Firozabad News, Local18FIRST PUBLISHED : January 15, 2024, 21:08 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top