Last Updated:November 17, 2025, 20:56 ISTAyodhya Latest News: अयोध्या में राम मंदिर के ध्वजारोहण समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन तय है. इस दौरान उनके रोड शो की भी संभावना है. जिसको लेकर प्रशासन ने सुरक्षा और मार्ग व्यवस्था की तैयारी पूरी कर ली है.राम मंदिर अयोध्या Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या में 25 नवंबर का दिन बेहद खास होने वाला है. जब सालों के इंतजार के बाद राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण किया जाएगा. इस समारोह को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है.इस खास अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. उनके स्वागत के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. वहीं, PM मोदी इस दौरान रोड शो भी कर सकते हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने वैकल्पिक व्यवस्था बनाई है.
जिला प्रशासन ने पीएम मोदी के लिए दो संभावित मार्ग तय किए हैं. पहले विकल्प में एयरपोर्ट से महोबरा बाजार होते हुए सड़क मार्ग से राम मंदिर तक का कार्यक्रम प्रस्तावित है. यह मार्ग करीब 12 किलोमीटर लंबा है. प्रशासन की ओर से इस मार्ग पर सुरक्षा और यातायात की पूरी व्यवस्था की जा रही है.
बनकर तैयार हुए तीन हेलीपैड वहीं, दूसरे ऑप्शन के तौर पर प्रधानमंत्री एयरपोर्ट से हेलीकाप्टर द्वारा साकेत कॉलेज में बने हेलीपैड पर उतरेंगे. ये मार्ग सिर्फ 1 किमी लंबा है. साकेत कॉलेज में इस खास मौके के लिए हेलीपैड पूरी तरह तैयार हो चुके हैं.
इन दोनों मार्गों पर पीएम के संभावित आवागमन के लिए सुरक्षा, पुलिस तैनाती और अन्य सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. प्रशासन की कोशिश है कि समारोह के दिन किसी भी तरह की दिक्कत न आए और प्रधानमंत्री का आगमन सुचारू रूप से हो.
राम मंदिर का यह ध्वजारोहण समारोह न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि अयोध्या के लिए गर्व का अवसर भी है. प्रधानमंत्री मोदी के आगमन से इस ऐतिहासिक मौके की महत्त्व और भी बढ़ जाएगी.Seema Nathसीमा नाथ पांच साल से मीडिया के क्षेत्र में काम कर रही हैं. मैने शाह टाइम्स, उत्तरांचल दीप, न्यूज अपडेट भारत के साथ ही लोकल 18 ( नेटवर्क 18) में काम किया है. वर्तमान में मैं News 18 (नेटवर्क 18) के साथ जुड़ी हूं…और पढ़ेंसीमा नाथ पांच साल से मीडिया के क्षेत्र में काम कर रही हैं. मैने शाह टाइम्स, उत्तरांचल दीप, न्यूज अपडेट भारत के साथ ही लोकल 18 ( नेटवर्क 18) में काम किया है. वर्तमान में मैं News 18 (नेटवर्क 18) के साथ जुड़ी हूं… और पढ़ेंन्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Ayodhya,Faizabad,Uttar PradeshFirst Published :November 17, 2025, 20:56 ISThomeuttar-pradeshराम मंदिर में ध्वजारोहण की तैयारी पूरी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

