Uttar Pradesh

Ram Mandir Ayodhya: मऊ के डॉ सुनील विश्वकर्मा ने बनाया स्केच, फिर अरुण योगीराज ने गढ़ दिया रामलला का विग्रह



हाइलाइट्सडॉ सुनील विश्वकर्मा ने अयोध्या में स्थापित भगवान राम की मूर्ति का स्केच बनायाजिसके आधार पर कर्नाटक के मूर्तिकार अरुण योगिराज ने भगवान राम की मूर्ति को बनायामऊ. महर्षि बाल्मीकि की तपोस्थली मऊ की पहचान पूरे देश में है. कहते हैं उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में त्रेता युग में तमसा नदी के किनारे महर्षि बाल्मीकि ने रामायण ग्रंथ की रचना की थी, जिसके माध्यम से मर्यादा पुरषोत्तम प्रभु श्रीराम का गुणगान किया था. आज एक बार फिर महर्षि बाल्मीकि की तपोस्थली से आने वाले डॉ सुनील विश्वकर्मा ने अयोध्या में स्थापित भगवान राम की मूर्ति का स्केच बनाया, जिसके आधार पर कर्नाटक के मूर्तिकार अरुण योगिराज ने भगवान राम की मूर्ति को बनाया.

कहते हैं कि भगवान राम और  मऊ का संबंध त्रेता युग से है. जिले में बहने वाली तमसा नदी के किनारे ही महर्षि बाल्मीकि ने रामायण की रचना की थी, जिसका उल्लेख तुलसीदास द्वारा रचित रामचरित मानस की अयोध्या काण्ड की चौपाई ‘बालक वृद्ध विहाई गृह लगे सब साथ, तमसा तीर निवासु किय प्रथम दिवस रघुनाथ’ से होता है. आज उसी मऊ की चर्चा एक बार फिर है. जिले के कोपागंज ब्लॉक के भरत मिलाप चौक के रहने वाले सीता राम विश्वकर्मा और लालता देवी के दो पुत्र और तीन बेटियों में सबसे छोटे  सुनील विश्वकर्मा की चर्चा हो रही है. सुनील विश्वकर्मा ने अयोध्या में स्थापित प्रभु श्रीराम रामलला के विग्रह का निर्माण का स्केच बना कर महर्षि बाल्मीकि की तपोस्थली का नाम रोशन किया है.

सुनील विश्वकर्मा की ख्यातिमऊ निवासी सुनील विश्वकर्मा काशी विद्यापीठ में ललित कला विभाग के अध्यक्ष के पद पर कार्यरत है. इनके द्वारा बनाये गए चित्र के आधार पर रामलला की मूर्ति के विग्रह बनाया गया. इस समाचार से जिले व नगर के लोग गौरवान्वित हैं. लोग उनके परिजनों को व डॉ सुनील को बधाई दे रहे है. बता दें कि नगर पंचायत कोपागंज मुहल्ला हुंसापुरा निवासी सुनील विश्वकर्मा की प्रारम्भिक शिक्षा कोपागंज में हुई. बापू इण्टर कालेज कोपागंज से इन्होंने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की. इसके बाद उन्होंने बीएफए की शिक्षा के लिए बीएचयू वाराणसी गए. वहां से बीएफए व एमएफए में गोल्ड मेडलिस्ट हुए. एमफिल आगरा से किया. एडवांस्ड स्टडी इन पेंटिंग चाइना से किया. यूजीसी नेट 2006 में क्वालीफाई किया. इसके बाद महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में ललित कला विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में कार्यरत रहे. वर्तमान में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के ललित कला विभाग में अध्यक्ष पद पर कार्यरत हैं.

बता दें कि राष्ट्रीय चित्रकला संयोजक, संस्कार भारती, सदस्य दिल्ली ललित कला एकेडमी के पद पर भी हैं. डा. सुनील विश्वकर्मा की महत्वपूर्ण उपलब्धियों में राज्य एकेडमी पुरस्कार 2013, राष्ट्रीय एकेडमी पुरस्कार 2016 व अंतर्राष्ट्रीय चित्रकला पुरस्कार 2018 भी रहा है. सुनील विश्वकर्मा की ख्याति आज पूरे देश भर में फैल रही है. सुनील के भाई और मां ने बताया कि उन्हें बहुत खुशी है कि भगवान राम की मूर्ति के लिए कुल 82 लोगोने ने अपने स्केच भेजे थे. जिसमें से तीन लोगों के स्केच को सेल्क्ट किया गया था. फिर उन्हें दिल्ली बुलाया गया. उसके बाद सुनील विश्वकर्मा का चित्र फाइनल हुआ और यह कहा गया कि वे इसकी जानकारी किसी को नहीं देंगे. लेकिन आज यह जानकारी जब लोगों को हुई तो खुशी की लहर दौड़ गई.

.Tags: Ayodhya ram mandir, Mau newsFIRST PUBLISHED : January 25, 2024, 06:35 IST



Source link

You Missed

Chhattisgarh forest department tops All-India Forest Sports Meet for 13th year
Top StoriesNov 23, 2025

छत्तीसगढ़ वन विभाग ने 13वीं वर्ष के लिए ऑल इंडिया फॉरेस्ट स्पोर्ट्स मीट में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है ।

राज्य ने अखिल भारतीय वन खेल प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान हासिल किया चत्तीसगढ़ के वन विभाग ने 13वें…

Priyanshu Modi on The Pill
Top StoriesNov 23, 2025

Priyanshu Modi on The Pill

When Priyanshu Modi talks about ‘The Pill’, he doesn’t begin with cinematic jargon or the technicalities of filmmaking.…

India, Canada, Australia unveil tech blueprint
Top StoriesNov 23, 2025

भारत, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया ने टेक्नोलॉजी ब्लूप्रिंट का अनावरण किया है

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जोहान्सबर्ग में जारी हुए जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान ऑस्ट्रेलियाई…

Scroll to Top