Uttar Pradesh

Ram Mandir : 6 दिसंबर 1992 का वो दिन…कार सेवक की आंखों में जिंदा है पल पल की कहानी



रिपोर्ट-धीर राजपूतफिरोजाबाद: राम मंदिर आंदोलन से लेकर राम मंदिर निर्माण तक का लंबा समय और संघर्ष है. इस लंबे सफर के कई गवाह और साथी रहे. मंदिर के साकार रूप लेने में कई कार सेवकों का भी योगदान है. हम मिलते हैं ऐसे ही कार सेवक से जो इस पूरे सफर के साक्षी हैं.

22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह है. पीएम नरेन्द्र मोदी मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे. इस अवसर पर देश का माहौल राममय हो चुका है. सबसे ज्यादा कार सेवक खुशियां मनाने के लिए तैयारी में जुटे हुए हैं. फिरोजाबाद में भी एक ऐसे ही कार सेवक रहते हैं जिन्होंने अपने आंखों से सारी घटनाएं होते देखी हैं.

6 दिसंबर का वो दिन…ये कारसेवक रवींद्र शर्मा हैं जो फिरोजाबाद के तिलक नगर में रहते हैं. वो उस दिन 6 दिसंबर 1992 को भी अयोध्या में मौजूद थे जब बाबरी मस्जिद ढहायी गयी थी. उस दिन का दृश्य आज भी उनकी आंखों के सामने है. रवीन्द्र याद करते हैं कि उस समय अयोध्या में लाखों की संख्या में कारसेवक मौजूद थे. वह भी अपने बेटे और पत्नी के साथ वहां रामलला के दर्शन के लिए पहुंचे थे.

6 दिसंबर 1992 का वो दिनरवींन्द्र बताते हैं तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने मंदिर का ताला खुलवा दिया था और लाखों कारसेवक बाबरी मस्ज़िद के बगल में रामलला का चबूतरा बनाने की तैयारी कर रहे थे. 6 दिसंबर 1992 के उस दिन नज़ारा यह था वहां डॉ मुरली मनोहर जोशी,साध्वी ऋतंभरा, उमा भारती सहित हजारों राम भक्त और कार सेवक मौजूद थे. सब उत्साह में थे. ढपली की धुन पर नाच गा रहे थे. उनकी ढपली पर जैसे ही राम के भजन शुरू हुए वहां मौजूद साध्वी ऋतंभरा भी सिर पर गिट्टी का तसला रखकर झूमना शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें-राम दो बार आए थे यहां, वाल्मिकी-कालिदास और भवभूति ने भी किया उल्लेख, सीता और लव-कुश से कनेक्शन

कारसेवकों के साथ दी गिरफ्तारीरविन्द्र शर्मा याद करते हैं- हजारों कार सेवकों के साथ वो भी पत्नी और बेटे सहित बाबरी मस्ज़िद के पास पहुंचे थे. वो ढपली बजा रहे थे. उनकी ढपली पर सब नाच रहे थे. ढांचा ढहाते ही कार सेवकों की गिरफ्तारी शुरू हो गयी. उन्हें भी पत्नी और बेटे सहित पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. रवीन्द्र कहते हैं वो दिन और उस दिन का एक एक पल उनकी आंखों में आज भी किसी पिक्चर की तरह जिंदा है.
.Tags: Ayodhya latest news, Firozabad News, Local18, Ram Mandir ayodhyaFIRST PUBLISHED : January 10, 2024, 19:45 IST



Source link

You Missed

Maharashtra Government Approves Policy to Boost Digital Content Sector
Top StoriesSep 17, 2025

महाराष्ट्र सरकार ने डिजिटल कंटेंट क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए नीति को मंजूरी दी

महाराष्ट्र को डिजिटल कंटेंट और इमर्सिव टेक्नोलॉजी का ग्लोबल हब बनाने के लिए राज्य सरकार ने मंगलवार को…

authorimg
Uttar PradeshSep 17, 2025

पति खोया, सहारा टूटा… लेकिन नहीं मानी हार, अपने हौसले से रची नई जिंदगी, गांव की हर महिला के लिए प्रियंका बनीं प्रेरणा

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक महिला की कहानी है जिसने हार नहीं मानी और समाज के…

Lanka Dinakar Reviews Tourism Potential in West Prakasam District
Top StoriesSep 17, 2025

लंका दिनकर ने पश्चिम प्रकासम जिले के पर्यटन संभावनाओं की समीक्षा की

नेल्लोर: ट्वेंटी पॉइंट प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन कमिटी के चेयरमैन लंका दिनकर ने मंगलवार को पश्चिम प्रकाशम जिले के पर्यटन…

Scroll to Top