बारिश से सड़कें बनी तालाब... ई-रिक्शा फंसा, कमिश्नर का काम देख लोग दंग!

राम मंदिर : 40 करोड़ की लागत से बन रही राम मंदिर की ‘अभेद्य दीवार’! परिंदा भी नहीं मार पाएगा ‘पर’

अयोध्या में राम मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. मंदिर परिसर के चारों ओर एक हाईटेक सुरक्षा दीवार बनाई जा रही है, जिसकी लागत लगभग 40 करोड़ रुपये होगी. यह दीवार लगभग 70 एकड़ क्षेत्र को घेरते हुए मंदिर को सुरक्षा प्रदान करेगी.

राम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों और सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों ने भूमि पूजन के अवसर पर मौजूद रहे. एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दूबे ने स्वयं पहली ईंट रखकर बाउंड्री वॉल निर्माण का शुभारंभ किया. इस दीवार को अत्याधुनिक तकनीकों से सुसज्जित किया जा रहा है, जिसमें 14 फीट ऊंची दीवार पर 2 फीट की फेंसिंग लगाई जाएगी.

सुरक्षा की दृष्टि से दीवार पर 28 मोर्चे बनाए जा रहे हैं, जिन पर सुरक्षा बल तैनात होंगे. हर मोर्चे पर बुलेट प्रूफ शीशे लगाए जाएंगे और नीचे सुरक्षा बलों के लिए केबिन भी तैयार किए जा रहे हैं. इसके अलावा दीवार में हाईटेक सेंसर लगाए जाएंगे जो किसी भी आपात स्थिति में सीधे कंट्रोल रूम को अलर्ट करेंगे.

पूरे परिसर में ऐसी प्रकाश व्यवस्था होगी कि हर छोटी-छोटी गतिविधि पर सुरक्षा बलों की पैनी नजर बनी रहेगी. इस सुरक्षा दीवार का निर्माण लगभग 4 महीने से ज्यादा का समय लगेगा. राम मंदिर का संपूर्ण निर्माण कार्य दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा.

Scroll to Top