Uttar Pradesh

Ram Leela Agra: भगवान राम और माता सीता के दर्शन के लिए उमड़े भक्त, ‘जय श्रीराम’ के नारे से गूंजा जनक महल



हरीकांत शर्मा
आगरा. भगवान राम जब माता जानकी और अपने तीनों भाइयों के साथ शहरवासियों को दर्शन देने के लिए निकले तो जय श्रीराम के जयघोष से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. उत्तर भारत की सबसे ऐतिहासिक रामलीला का हिस्सा जनक महल की खूबसूरती देखते ही बन रही थी. भक्तों का सैलाब अपने प्रभु श्रीराम की झलक पाने की उमड़ पड़ा था. भगवान राम का स्वागत मंगल गीतों से किया गया. पुष्पांजलि हाइट से प्रभु श्रीराम की बारात जनकपुरी के लिए निकली. उसके बाद माता जानकी और तीनों भाइयों के साथ प्रभु श्रीराम जनकपुरी के मुख्य मंच पर पहुंचे और शहरवासियों को दर्शन दिया.
नेपाल के जानकी मंदिर की तर्ज पर बनाया गया जनक महलकई वर्षों के बाद इस बार जनक महल दयालबाग में सजाया गया. यह जनक महल नेपाल के जानकी मंदिर की तर्ज पर बनाया गया है. इस मंदिर को लगभग 15 हजार बांस की बल्लियों पर खड़ा किया गया है. नेपाल और कोलकाता से आए 150 कारीगरों ने इस महल को बनाया है. इस महल के सामने लगभग 1,200 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. जनक महल अपने आप में बहुत आलीशान और भव्य दिखाई दे रहा है.
लोकल टैलेंट को मिली मंच पर जगहऐसा पहली बार हुआ है कि जनक महोत्सव में लोकल टैलेंट को भी जगह दी गई है. इस दौरान कई लोगों ने जनक महल के मंच से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. अब तक ताज महोत्सव के मंचों पर स्थानीय टैलेंट को जगह दी जाती थी, लेकिन इस बार जनक महोत्सव में स्थानीय टैलेंट को जगह दी गई है. इसमें स्थानीय कलाकारों ने मंत्रमुग्ध कर देनी वाली कई प्रस्तुति पेश की.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Agra news, Ramlila, Ramlila Live, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : September 23, 2022, 14:07 IST



Source link

You Missed

Supreme Court tells Centre to consider jail term for stubble burning to curb menace
Top StoriesSep 18, 2025

सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्र को धुआं फूंकने के लिए जेल की सजा का विचार करने के लिए कहा ताकि यह समस्या नियंत्रित की जा सके

अदालत ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और पंजाब के राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों में रिक्त पदों को भरने…

Scroll to Top