Uttar Pradesh

राम जन्मभूमि परिसर के विकास की योजना में ट्रस्ट ने किया बदलाव, अब 20 एकड़ जमीन पर ही बनेगा भवन



रिपोर्ट. सर्वेश श्रीवास्तव
अयोध्या. अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य प्रगति पर है. राम मंदिर मॉडल के बाद अब राम जन्मभूमि परिसर के विकास की योजनाओं में भी बड़ा बदलाव श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने किया है. ट्रस्ट के अनुसार अब 70 एकड़ भूमि में से सिर्फ 20 एकड़ जमीन पर ही भवन का निर्माण किया जाएगा. जबकि 50 एकड़ जमीनों पर राम भक्तों की सुविधाओं के लिए प्राकृतिक क्षेत्र के रूप में विकसित कर वन वाटिका का निर्माण किया जाएगा. बीते दिनों भवन निर्माण समिति की बैठक में ट्रस्ट ने यह फैसला लिया है.वहीं, ट्रस्ट का दावा है कि जनवरी 2024 तक राम मंदिर का प्रथम तल बनकर तैयार हो जाएगा,जिसमें भगवान को उनके गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा.
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्रा ने बताया कि 17 हजार पत्थर कुल प्लिंथ निर्माण में लगने हैं जिसमें 14 हजार पत्थर आ चुके हैं. लगभग 11 हजार पत्थर अभी तक लग चुके हैं. गर्भ गृह निर्माण के लिए पत्थरों को रखे जाने का कार्य जारी हुआ था, वहां पर भी प्रगति है. लगभग 75 पत्थर लग चुके हैं और गर्भगृह के पत्थरों को लगाने का काम नीचे से ऊपर की तरफ बढ़ना शुरू हो गया है.
इस वक्‍त गर्भगृह की परिक्रमा का निर्माण चल रहा है और वह धीरे-धीरे आगे बढ़ेगा. मंदिर की ऊंचाई का काम भी बढ़ता जा रहा है या यूं कहें कि राम मंदिर निर्माण के लिए चबूतरे के निर्माण में 60 फीसदी कार्य अभी तक पूरा हो चुका है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Ayodhya latest news, Ayodhya ram mandir, Ayodhya Ram Mandir ConstructionFIRST PUBLISHED : July 15, 2022, 13:48 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 10, 2025

मेरठ वायु गुणवत्ता: मेरठ में सांस लेना मुश्किल, एक्यूआई 512 पार, गंगानगर सबसे ज्यादा प्रदूषित; सुबह टहलना खतरनाक

मेरठ में ठंड की दस्तक के साथ-साथ वायु प्रदूषण की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है. डॉ. धीरेंद्र…

Scroll to Top