Upasana Konidela gave a big gift to Ayodhya: राम मंदिर के दर्शन के लिए देश और दुनिया भर से लोगों का आगम हो रहा है. जो लोग कह रहे थे कि मंदिर निर्माण से अयोध्या में रोजगार के अवसर नहीं बनेंगे तो वो भी शुरू हो गए हैं. एयरपोर्ट का निर्माण पहले से हो चुका है जिसका उद्धघाटन बीते साल दिसंबर में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा हुआ था. अब यहां पर अपोलो अस्पताल भी बनने जा रहा है और इसगकी घोषणा खुद राम चरण की वाइफ उपासना कामिनेनी कोनिडेला ने की है. उन्होंने बीते सोमवार को ही अयोध्या में के राम मंदिर की पारिवारिक यात्रा की झलकियां साझा कीं हैं और इसी के साथ लोगों को अपोलो खुलने की भी गुड न्यूज दी है.
Source link
युवा वर्ग ने सामाजिक सुरक्षा पंजीकरण में वृद्धि को गति दी है।
अगस्त 2025 तक के मासिक डेटा के अनुसार, लगभग तीन करोड़ ESIC के रोल पर योगदानकर्ता हैं, जिनमें…

