Uttar Pradesh

Ram Charan की वाइफ ने अयोध्या की दी बड़ी सौगात, खोलेंगी 300 बेड वाला अपोलो



Upasana Konidela gave a big gift to Ayodhya: राम मंदिर के दर्शन के लिए देश और दुनिया भर से लोगों का आगम हो रहा है. जो लोग कह रहे थे कि मंदिर निर्माण से अयोध्या में रोजगार के अवसर नहीं बनेंगे तो वो भी शुरू हो गए हैं. एयरपोर्ट का निर्माण पहले से हो चुका है जिसका उद्धघाटन बीते साल दिसंबर में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा हुआ था. अब यहां पर अपोलो अस्पताल भी बनने जा रहा है और इसगकी घोषणा खुद राम चरण की वाइफ उपासना कामिनेनी कोनिडेला ने की है. उन्होंने बीते सोमवार को ही अयोध्या में के राम मंदिर की पारिवारिक यात्रा की झलकियां साझा कीं हैं और इसी के साथ लोगों को अपोलो खुलने की भी गुड न्यूज दी है.



Source link

You Missed

Lenskart IPO : क्‍या मिलेगा लिस्टिंग गेन, कब होगा शेयर अलॉटमेंट, जानिए

Scroll to Top