Uttar Pradesh

राम भक्तों को बड़ा झटका! रामनवमी पर नहीं होगा रामलला का सूर्य तिलक, जानें कारण



सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या : अयोध्या में रामलला अपने भव्य महल में 22 जनवरी को विराजमान हो चुके हैं. जिसके बाद से देश-दुनिया से लाखों की संख्या में श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं. अयोध्या के राम मंदिर का निर्माण तीन चरणों में पूरा होगा. प्रथम चरण का काम पूरा हो चुका है और दूसरे चरण का काम दिसंबर 2024 तक पूरा हो जाएगा और दिसंबर 2025 तक संपूर्ण मंदिर का निर्माण पूरा होगा.

इसी बीच अयोध्या के राम मंदिर को लेकर एक चर्चा चल रही थी. रामलला की प्रतिमा पर हर राम नवमी को सूर्य तिलक होगा. सूर्य की किरणें रामलला के प्रतिमा के मस्तिष्क पर तिलक करेंगी. जिसको लेकर रुड़की के वैज्ञानिक रिसर्च भी कर रहे हैं. सभी राम भक्तों के मन में यहां उम्मीद थी कि इस रामनवमी को यह अद्भुत दृश्य देखने को मिलेगा. लेकिन राम भक्त इस बार की रामनवमी पर इस अद्भुत दृश्य के दर्शन नहीं कर पाएंगे.

महासचिव चंपत राय ने बताया कारणबीते दिनों राम मंदिर ट्रस्ट की एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें आगामी रामनवमी और मंदिर निर्माण को लेकर मंथन किया गया था. इस दौरान रामनवमी पर होने वाले सूर्य तिलक को लेकर राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने एक बड़ा बयान दिया है. चंपत राय के मुताबिक इस बार राम नवमी पर भगवान सूय अपनी किरणों से रामलला का तिलक नहीं कर पाऐंगे. इसके पीछे का कारण यह है कि राम मंदिर के गर्भगृह के ऊपर का मुख्य शिखर का निर्माण का काम पूरा नहीं हो सका है. वैज्ञानिकों की टीम के अनुसार मंदिर के शिखर का निर्माण जब पूरा हो जाएगा तो उसके बाद प्रभु राम के ललाट पर सूर्य देव तिलक करेंगे.

जल्द पूरी होगी रामभक्तों की इच्छाचंपत राय ने बताया कि अगले 18 महीने में मंदिर के प्रथम तल, द्वितीय तल, शिखर, परकोटा के अलावा सप्त ऋषियों के मंदिर का निर्माण पूरा हो जाएगा. राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि जब तक शिखर का निर्माण नहीं हो जाता तब तक इस सूर्य तिलक संभव नहीं है. हालांकि इस पर वैज्ञानिक रिसर्च कर रहे हैं. कैसे सूर्य की किरणें रामनवमी के दिन रामलला के माथे पर अभिषेक करेंगी और इस दृश्य को देखने के लिए हर राम भक्त लालायित है उनकी इच्छा जल्द ही पूरी होगी.
.Tags: Ayodhya News, Ayodhya ram mandir, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : March 23, 2024, 17:10 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

हारम-हलाल खाना: इस्लाम में हारम और हलाल क्या है? खाने को लेकर हैं बेहद सख्त नियम, यहां जानिए सबकुछ

अलीगढ़ के चीफ मुफ्ती मौलाना चौधरी इफराहीम हुसैन ने बताया कि इस्लाम में हलाल खाना और हलाल कमाई…

Bombay HC Clears Way for 26/11 Handler Abu Jundal’s Trial to Resume
Top StoriesNov 4, 2025

बॉम्बे हाईकोर्ट ने 26/11 के हैंडलर अबू जुंदल के मामले के मुकदमे को फिर से शुरू करने के लिए रास्ता साफ किया है।

मुंबई: 26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों में शामिल 10 आतंकवादियों को हिंदी और स्थानीय व्यवहार की शिक्षा देने वाले…

PM’s ‘katta’ jibe draws Kharge, Priyanka flak
Top StoriesNov 4, 2025

प्रधानमंत्री का ‘कट्टा’ जुबानी हमला खarge और प्रियंका वाड्रा को निशाने पर ले गया

पटना: कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खARGE और पार्टी के सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र…

Scroll to Top