Rakshabandhan special: मुस्लिम बहनों ने तैयार कर भेजी प्रभु श्रीराम के लिए राखी, बहन शांता से भी है कनेक्शन, जानें मान्यता

admin

टैरो कार्ड: मिथुन हो गए हैं अहंकारी, कर्क को मिलेगा धोखा, तुला पाएंगे नई नौकरी

Last Updated:August 08, 2025, 20:18 IST Rakshabandhan special:राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि श्रृंगी ऋषि आश्रम में मा शांता का मंदिर है. शांता भगवान राम की बहन है. श्रृंगी ऋषि आश्रम में तीन दिन तक रक्षाबंधन का उत्सव मनाया गया. 6 अगस्…और पढ़ेंअयोध्या: पूरे देश में रक्षाबंधन को लेकर धूम मची है. बहाने अपने भाई की कलाई के लिए अलग-अलग तरीके की राखी खरीद रही है तो मंदिर और मूर्तियों की नगरिया अयोध्या में भी राम दरबार और मंदिर की राखी की धूम है दूसरी तरफ भगवान राम की बहन शांता की तरफ से रामलला को राखी आज भेंट कर दी गई है राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने रामलला के निमित्त उनकी बहन की तरफ से आई राखी को स्वीकार किया जो आज देर रात रामलला के परिसर में जाएगी और कल पूर्णिमा के शुभ मुहूर्त पर पुजारी रामलला को उनकी बहन की तरफ से आयी राखी बांधेंगे

दरसल भगवान राम की बहन शांता का मंदिर श्रृंगी ऋषि शेरवा घाट पर है जहां से प्रत्येक वर्ष भगवान राम लला के निमित्त रक्षाबंधन समर्पित किया जाता है. इस बार भी हिंदू और मुस्लिम बहनों ने मिलकर के राम लला के लिए खास राखी तैयार की है जो माँ शांता की तरफ से अपने उनके भाई यानी कि रामलला को समर्पित की जाएगी. आज रामलला की राखी अयोध्या पहुंची है. इस दरमियान 6 अगस्त से चल रहे धार्मिक अनुष्ठान की भी सिंगी ऋषि में पूर्णाहुति हुई है.

3 दिन तक मनाया गया रक्षाबंधन का उत्सव
राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि श्रृंगी ऋषि आश्रम में मा शांता का मंदिर है. शांता भगवान राम की बहन है श्रृंगी ऋषि आश्रम में तीन दिन तक रक्षाबंधन का उत्सव मनाया गया. 6 अगस्त को वहां पर राखी पूजन किया गया. इसके बाद श्रंगी ऋषि आश्रम से शांता की तरफ से भगवान राम के निमित्त राखी आज अयोध्या पहुंच गई है. जिसे आज हमने स्वीकार किया. देर रात रामलला के मंदिर भेजेंगे.

भगवान राम  की बहन शांताश्रंगी ऋषि आश्रम के पीठाधीश्वर हेमंत दास ने बताया कि भगवान राम  की बहन शांता की तरफ से प्रत्येक वर्ष भगवान राम लला को राखी जाती है. माँ शांता की तरफ से राखी लेकर के भक्तगण आज रामलला के दरबार पहुंचे हैं. कल यही राखी राम लला को बांधी जाएगी.Location :Ayodhya,Faizabad,Uttar PradeshFirst Published :August 08, 2025, 20:18 ISThomedharmमुस्लिम बहनों ने तैयार कर भेजी प्रभु श्रीराम के लिए राखी, बहन शांता से कनेक्श

Source link