Uttar Pradesh

Raksha Bandhan 2023: लखनऊ में रक्षाबंधन पर ‘आंख का लॉकेट’ बनेगा बहनों का कवच, भाई दनादन दे रहे ऑर्डर



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ: इस बार भाई बहनों का पर्व रक्षाबंधन 30 अगस्त को मनाया जाएगा. इसको लेकर अभी से ही लखनऊ शहर में तैयारियां करनी शुरू कर दी हैं. खासतौर पर भाइयों ने इस बार एक अनोखा तरीका अपनाया है.

बता दें कि इस बार लखनऊ की ज्यादातर ज्वेलरी की दुकानों पर भाइयों ने अपनी बहनों को बुरी नजरों से बचाने के लिए ‘आंख का लॉकेट’ बनवाया है, ताकि उनकी बहनों को किसी भी तरह की बुरी नजर न लगे. लखनऊ के सर्राफा बाजार में इस समय एक से बढ़कर एक खूबसूरत लॉकेट देखने के लिए मिल रहे हैं. यह ऑर्डर तैयार कराए गए हैं.

आकर्षण का केंद्र बने लॉकेटइन सभी लॉकेट में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र है ‘आंख का लॉकेट’ जिसको खासतौर पर बुरी नजर से बचाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इन लॉकेट की कीमत भी बेहद खास है. 18 कैरेट सोने और चांदी के लॉकेट लगभग 1000 रुपये से लेकर 25 हजार रुपए तक हैं.

कीमत पर भारी रिश्‍ते! रक्षाबंधन पर भाई की कलाई पर बहनें बांधेंगी 5 लाख रुपये वाली राखियां, एडवांस बुकिंग शुरू

लगातार आ रहे हैं ऑर्डरसर्राफा व्यापारी अमरेंद्र जैन ने बताया कि इस बार भाइयों ने अपनी बहनों को खास तरह का लॉकेट देने की प्लानिंग कर रखी है. इसी के तहत उनके पास लगातार खास तरह के लॉकेट बनाने के ऑर्डर आ रहे हैं. आंख का लॉकेट बेहद खास है. लोग सोने और चांदी दोनों में आंख का लॉकेट बनवा रहे हैं. इस तरह के लॉकेट का चलन इस बार देखा है. साथ ही बताया कि जिनकी बहन विदेश में पढ़ रही है या फिर उनका ससुराल दूर है, तो उनके भाई खासतौर पर इस तरह के लॉकेट तैयार करा रहे हैं. ज्यादातर लॉकेट बनकर तैयार हो गए हैं और कुछ के ऑर्डर अभी भी आ रहे हैं. अमरेंद्र जैन ने बताया कि बेटों की ओर से अपनी मां के लिए मां और मॉम लिखे हुए लॉकेट भी तैयार कराए जा रहे हैं. यह भी पहली बार ही हो रहा है, क्योंकि जिन मां के भाई नहीं है वो मां अपने बेटों को ही राखी बांधती हैं, इसीलिए मां और बहन दोनों के लिए लॉकेट तैयार हो रहे हैं.
.Tags: Local18, Lucknow news, Raksha bandhanFIRST PUBLISHED : July 13, 2023, 18:19 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 16, 2025

jhansi restaurant viral video goldsmith son forcibly hugged receptionist woman kissed her twice, पहले दिया फ्लाइंग Kiss, फिर पास जाकर दो बार किया…, कारोबारी के बेटे की अश्लील हरकत कैमरे में कैद, एक्शन में आई पुलिस

Last Updated:November 16, 2025, 16:29 ISTझांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी में स्थित एक रेस्टोरेंट का वीडियो सोशल मीडिया…

Scroll to Top