मथुरा। वृंदावन के आश्रम रह रहीं विधवा महिलाओं ने इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए ख़ास राखी तैयार की है. इन बुजुर्ग महिआओं ने एक-एक हजार राखी के साथ ही मिठाई भी पीएम मोदी को भेजा है. वृंदावन स्थित महिला आश्रय सदन रह रहीं विधवा महिलाओं ने रक्षाबंधन के चलते रंग बिरंगी राखियों को अपने हाथों से बनाया है. इतना ही नहीं इन महिलाओं ने आजदी के 75 वर्ष के मौके पर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव को भी इसमें दर्शाया है. जिन महिलाओं ने राखी तैयार की है, इनमें अधिकांश महिलाए 70 की उम्र पार कर चुकी हैं. ये महिलाएं काफी समय से राखी बनाने में जुटी हुई हैं. पीएम नरेन्द्र मोदी को जो राखी भेजी गई है, उसमें खासतौर पर मोदी की फोटो लगाई गई है.
Source link
UP Best Waterfall: यूपी के तीन जिलों को कवर करता है ये वाटरफॉल, नजारा देख मंत्रमुग्ध हो जाएंगे; पिकनिक के लिए परफेक्ट ठिकाना – Uttar Pradesh News
Last Updated:December 26, 2025, 08:51 ISTPlaces to visit near Varanasi and Chandauli: मिर्जापुर में चंदौली व वाराणसी के…

