गाजियाबाद. किसानों और उनके नेता राकेश टिकैत के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा के विरूद्ध यहां एक किसान ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है. हरसांव गांव के नरेश यादव ने मंगलवार को टिकैत को ‘दो कौड़ी का आदमी’ या दूसरे दर्जे का व्यक्ति कहने और किसानों की कथित तौर पर कुत्तों से तुलना करने को लेकर मिश्रा के खिलाफ अपर एसपी सिटी (प्रथम) को संबोधित करते हुए एक शिकायत सौंपी है.
उन्होंने कहा, “टिकैत का समर्थक होने के नाते मैं मंत्री के बयान पर अपनी कड़ी नाराजगी दर्ज करता हूं. उन्होंने किसान समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. मैं अपमानित महसूस कर रहा हूं .’’ अपर पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल ने पुष्टि की कि शिकायत की तहरीर उनके कार्यालय के पुलिस कर्मचारियों को सौंप दी गई थी. अग्रवाल ने कहा, ‘सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को इसकी सत्यता की जांच के लिए साइबर सेल को भेज दिया गया है.’’
हमारा ऐसा स्वभाव नहीं हैमंगलवार को केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा ‘टेनी’ का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेता राकेश सिंह टिकैत को ‘‘दो कौड़ी का’’ बताते हुए नजर आ रहे हैं. अपने समर्थकों को दिए गए भाषण के एक वीडियो में मिश्रा ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज कर दिया. लगातार दूसरी बार भाजपा के टिकट पर खीरी से लोकसभा चुनाव जीतने वाले ‘टेनी’ ने इस वीडियो में कथित रूप से कहा, “मान लीजिए, हम तेज रफ्तार गाड़ी से लखनऊ जा रहे हैं और सड़क पर कुत्ते भौंकते हैं और गाड़ी के पीछे दौड़ने लगते हैं. यह उनका स्वभाव होता है। उसके लिए मैं कुछ नहीं कहूंगा. जिसका जो स्वभाव होता है, वह उसके अनुरूप व्यवहार करता है. लेकिन, हमारा ऐसा स्वभाव नहीं है.”
आशीष मिश्रा को बतौर मुख्य आरोपी गिरफ्तार किया गया हैगौरतलब है कि पिछले साल तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी जिले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के गांव जा रहे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे का किसानों द्वारा किए जा रहे विरोध के दौरान तिकोनिया गांव में हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोग मारे गए थे. इस मामले में ‘टेनी’ के बेटे आशीष मिश्रा को बतौर मुख्य आरोपी गिरफ्तार किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: FIR, Ghaziabad News, MP Ajay Mishra Teni, Rakesh TikaitFIRST PUBLISHED : August 24, 2022, 20:53 IST
Source link

Floods submerge 16,000 acres along Punjab’s Indo-Pak border, farmers seek BSF support for desilting
CHANDIGARH: Approximately 16,000 acres of land out of the total 21,600 acres between the border fence on the…