75 साल के फिल्म निर्माता और दिग्गज एक्टर रह चुके राकेश रोशन हाल ही में स्ट्रोक जैसे सीरियस मेडिकल कंडीशन से बाल-बाल बचे हैं. उन्होंने इसकी जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके शेयर की. उन्होंने लिखा कि यह सप्ताह वास्तव में आंख खोलने वाला रहा है, रेगुलर हेल्थ चेकअप के दौरान हार्ट सोनोग्राफी करने वाले डॉक्टर ने मुझे गर्दन की भी एक जांच कराने का सुझाव दिया. जिसमें पता चला कि ब्रेन में रक्त ले जाने वाली दोनों कैरोटिड धमनियों में 75% से अधिक ब्लॉकेज है.
इसे भी पढ़ें- बाप शेर तो बेटा सवा शेर…क्रिकेटर सरफराज ने 17 Kg, अब्बा जान ने किया 12KG वेट लॉस, वो ग्रीन डाइट जिससे 2 महीने में बनी हीरो वाली बॉडी
राकेश रोशन हेल्थ अपडेट
राकेश रोशन ने अपने फैंस को हेल्थ अपडेट देते हुए यह भी बताया कि ब्लॉकेज का पता लगने पर उन्होंने तुरंत जरूरी इलाज लिया. इसके लिए वह कुछ दिन हॉस्पिटल में एडमिट भी रहे. लेकिन अब वो पूरी तरह से ठीक हैं.
कैरोटिड आर्टरी में ब्लॉकेज से क्या होता है?
कैरोटिड आर्टरी स्टेनोसिस को कैरोटिड आर्टरी डिजीज भी कहा जाता है. यह कंडीशन स्ट्रोक का कारण बन सकती है. यह धमनी गर्दन के दोनों साइड में एक-एक मौजूद होती है. यह ब्रेन, चेहरे में खून सप्लाई करने वाली मेजर आर्टरी होती है, जिसमें प्लाक के जमने से ब्लॉकेज होता है.
कैरोटिड आर्टरी में ब्लॉकेज का इलाज
कैरोटिड आर्टरी स्टेनोसिस को ट्रीट करने के लिए एंडार्टेरेक्टॉमी नामक सर्जरी की जाती है. शुरूआती स्टेज पर पता चलने पर इस कंडीशन को लाइफस्टाइल, हेल्दी डाइट और एस्परीन के छोटे डोज से ठीक किया जा सकता है.
FAQ
सवाल- कैरोटिड आर्टरी में ब्लॉकेज का कारणजवाब- कैरोटिड आर्टरी में ब्लॉकेज का कारण प्लाक होता है, जो कोलेस्ट्ऱॉल, फैट जैसी चीजों से बनता है.
सवाल- कैरोटिड आर्टरी में ब्लॉकेज के लक्षणजवाब- बिना लक्षण के भी यह समस्या हो सकती है. लेकिन जो संकेत दिखते हैं, उनमें शरीर के एक साइड में सुन्नपन या कमजोरी, देखने में दिक्कत, तेज सिरदर्द, बोलने में कठिनाई शामिल है.
सवाल- कैरोटिड आर्टरी में ब्लॉकेज में सर्जरी की जरूरत कब होती है?जवाब- 50-79 प्रतिशत तक ब्लॉकेज को मेडिकेशन और लाइफस्टाइल में बदलाव के साथ ठीक किया जा सकता है. हालांकि यह व्यक्ति के हेल्थ कंडीशन पर भी निर्भर करता है.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.