बरेली में वेडिंग सीजन के दौरान ब्राइडल ज्वेलरी और शेरवानी की खरीद और रेंटल की सुविधा पर खास ध्यान दिया जा रहा है. आर्य समाज गली स्थित बिलाल भाई की शॉप में मुंबई, जयपुर, हैदराबाद और लखनऊ के स्पेशल कलेक्शन की राजवाड़ा, लखनवी और हैदराबादी ब्राइडल ज्वेलरी उपलब्ध है. ग्राहक यहां 2000 से 20,000 तक के बजट में ज्वेलरी खरीद या किराए पर ले सकते हैं।
बरेली में वेडिंग सीजन चल रहा है, और अगर आपके घर में भी शादी या कोई फंक्शन है, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. हम आपको बताने जा रहे हैं कि मुंबई, जयपुर और हैदराबाद की फेमस ब्राइडल ज्वेलरी आप कहां से रेंट पर ले सकते हैं या खरीद सकते हैं. बरेली के आर्य समाज गली में स्थित बिलाल भाई की शॉप पर आपको बहुत ही कम दामों में राजवाड़ा लुक और शाही लुक की ब्राइडल ज्वेलरी मिल सकती है. दुकान मुख्य रूप से रेंटल (किराए) के लिए जानी जाती है, लेकिन खरीदारी के लिए आप सीधे दुकान पर जाकर पूरी जानकारी ले सकते हैं।
बिलाल भाई की शॉप पर आपको ब्राइडल ज्वेलरी का खास कलेक्शन मिल सकता है, जिसमें झुमका, लखनवी ज्वेलरी, हैदराबादी और मुंबई कलेक्शन जैसी आर्टिफिशियल ब्राइडल ज्वेलरी उपलब्ध है. यह सभी ज्वेलरी सीधे मुंबई से स्पेशल ऑर्डर पर बनाई जाती है. शोरूम पर लखनऊ, मुंबई, कानपुर, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों से ग्राहक आते हैं।
शोरूम के मालिक बिलाल भाई ने बताया कि राजस्थानी, राजवाड़ा, लखनवी, हैदराबादी और मुंबई कलेक्शन स्पेशल डिमांड पर 2 ग्राम और 1 ग्राम गोल्ड की ज्वेलरी तैयार की जाती है. इसे आप रेंट पर भी ले सकते हैं. रेंट की कीमत 2000 से 20,000 तक है. कस्टमर दूर-दराज से भी आते हैं और रेंटेड ज्वेलरी के साथ उपहार और डिस्काउंट का लाभ उठाते हैं।
पिछले 50 सालों से बिलाल भाई बरेली की जनता की सेवा कर रहे हैं. ग्राहकों की प्रतिक्रिया भी दुकान की सेवा को पूरी तरह से संतोषजनक बताती है. बिलाल भाई की दुकान पर आए सत्यम जी ने बताया कि उनके परिवार में पिछले 10 वर्षों से रेंटेड ज्वेलरी और लहंगे उनकी बेटियों के लिए इसी दुकान से लिए जाते हैं. उनकी बेटियों को राजवाड़ा, राजस्थानी और हैदराबादी ज्वेलरी काफी पसंद आती है.

