Health

Raju Srivastav death from cardiac arrest know symptoms warning sign treatment heart attack sscmp | Raju Srivastav Death: वर्कआउट के दौरान राजू श्रीवास्तव को आया था कार्डियक अरेस्ट, जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके



Raju Srivastav Death: मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का बुधवार 21 सितंबर को निधन हो गया. उन्हें बीते महीने कार्डियक अरेस्ट (cardiac arrest) पड़ा था, जिसके बाद से वह दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थे. राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav news) ने 42 दिनों तक जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ी लेकिन अंत में वह हार गए और दुनिया को अलविदा कह दिया.
बीते 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट करते वक्त राजू श्रीवास्तव को कार्डियक अटैक आया था. इस पर ये सवाल उठता है कि क्या वर्कआउट करने के बाद भी कार्डियक अटैक आ सकता है? आइए जानते हैं शरीर पर कार्डियक अटैक के लक्षण और बचाव के तरीके.
कार्डियक अरेस्ट क्या होता है?कार्डियक अरेस्ट में दिल अचानक काम करना बंद कर देता है. दिल के इलेक्ट्रिकल सिस्टम में कुछ गड़बड़ी होने पर कार्डियक अरेस्ट आता है, जिसकी वजह से दिल पंपिंग नहीं कर पाता और शरीर में ब्लड का फ्लो रुक जाता है. आम तौर पर कार्डियक अरेस्ट इतना अचानक होता है कि इसके संकेत महसूस करना मुश्किल हो सकता है. कार्डियक अरेस्ट आने पर अगर मरीज को तुरंत सीपीआर और डिफाइब्रिलेटर दिया जाए तो उसकी जान बचाई जा सकती है.
कार्डियक अरेस्ट के लक्षणपहले से कार्डियक अरेस्ट के कोई खास लक्षण दिखाई नहीं देते. लेकिन फिर भी कुछ मामलों में हार्ट बीट मिस होना, सिर फड़कना, बेहोशी और अत्यधिक पसीना जैसे लक्षण नजर दिखाई पड़ सकते हैं. इसके अलावा, सीने में दर्द, सांस लेने में कठिनाई, उल्टी होना, पेट और सीने में एक साथ दर्द होना जैसे लक्षण ये संकेत देते हैं कि आपके दिल की सेहत ठीक नहीं है. 
कार्डियक अरेस्ट के रिस्कसिगरेट व शराब पीना, खराब कोलेस्ट्रॉल, हाई बीपी, डायबिटीज, मानसिक तनाव और मोटापा 90 प्रतिशत हार्ट अटैक या कार्डियक अरेस्ट के लिए जिम्मेदार होते हैं. 
कार्डियक अरेस्ट आने पर क्या करेंकार्डियक अरेस्ट आने पर मरीज को तुरंत सीपीआर दिया जाना चाहिए, ताकि उसका दिल फिर से धड़कने लगे.
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

3 महीने तक रूठने के बाद वापस लौटे विदेशी निवेशक, खरीदे 14000 करोड़ के शेयर
Uttar PradeshNov 2, 2025

प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल में बंदी ने की आत्महत्या, बरेली में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट

उत्तर प्रदेश में विभिन्न जिलों से अलग-अलग घटनाएं सामने आ रही हैं। प्रयागराज में नाबालिग ने सफारी से…

Scroll to Top