क्विंटन डि कॉक ने मुश्किल विकेट पर नाबाद 97 रन की पारी खेलकर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को राजस्थान रॉयल्स (RR) पर आठ विकेट से शानदार जीत दिलाई. वरुण चक्रवर्ती (17 रन पर दो विकेट) और मोईन अली (23 रन पर दो विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से केकेआर ने रॉयल्स को नौ विकेट पर 151 रन पर रोक दिया.
राजस्थान के लिए नासूर बना KKR का ये खिलाड़ी
क्विंटन डि कॉक ने 61 गेंदों पर आठ चौकों और छह छक्कों की मदद से 97 रन की नाबाद पारी खेलकर केकेआर को 17.3 ओवर में आसानी से लक्ष्य पार पहुंचा दिया. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में नाबाद 97 रन की पारी खेल कर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को जीत दिलाने वाले डि कॉक ने कहा कि उनके लिए मैच की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना फायदेमंद रहा.
अकेले दम पर छीना मैच
प्लेयर ऑफ द मैच क्विंटन डि कॉक ने पुरस्कार समारोह में कहा, ‘यह मेरा दूसरा मैच है, हमारे लिए यह अच्छा रहा कि हमने बाद में बल्लेबाजी की. एक विकेटकीपर के रूप में मुझे विकेट परखने का मौका मिला और मैं बल्लेबाजी करते समय उसके अनुसार सामंजस्य बैठा सका. मैं जानता हूं कि आईपीएल बड़े स्कोर के लिए जाना जाता है, लेकिन मैंने सिर्फ हमारे लिए मैच जीतने की कोशिश की.’
अब जले पर छिड़का नमक
क्विंटन डि कॉक ने कहा, ‘यह बड़े स्कोर के लिए उपयुक्त विकेट नहीं था, गेंद टर्न ले रही थी और रुक कर आ रही थी. यह सपाट विकेट नहीं था, यहां रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा था.’केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने डि कॉक के साथ जीत का श्रेय टीम के स्पिनरों को दिया. उन्होंने कहा, ‘हमने बीच के ओवरों में दो स्पिनरों को गेंदबाजी कराई. सुनील नरेन की जगह मोईन अली खेले और उन्होंने अच्छा किया.’
Anti-Bangladesh protests erupt near Deputy High Commission in Kolkata; 12 arrested
KOLKATA: Hundreds of supporters of a pro-Hindutva outfit, protesting the alleged attack on minorities in the neighbouring nation,…

