राजस्थान रॉयल्स (RR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच IPL 2025 का मुकाबला आज दोपहर 3:30 बजे से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. रविवार के डबल हेडर में पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच है, जहां प्रीती जिंटा की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने के बहुत करीब है. पंजाब किंग्स की टीम प्लेऑफ में पहुंचने से एक जीत दूर है. पंजाब किंग्स के फिलहाल 15 अंक हैं. वहीं, राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम 12 मैचों में सिर्फ 3 जीत के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो चुकी है.
राजस्थान बनाम पंजाब हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
राजस्थान रॉयल्स (RR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच अब तक 29 IPL मैच हो चुके हैं, जिसमें राजस्थान को 17 जबकि पंजाब को 12 मैचों में जीत मिली है. जयपुर में भी हुए दोनों टीमों के बीच 6 मुकाबलों में राजस्थान 5-1 से आगे है. वहीं, साल 2022 से दोनों देशों के बीच हुए 6 मुकाबलों में अभी तक राजस्थान की टीम 4-2 से आगे है. आंकड़ों के मुताबिक राजस्थान का पलड़ा इस मैच में भी पंजाब पर भारी रह सकता है, लेकिन फॉर्म निश्चित रूप से पंजाब किंग्स के साथ है.
जायसवाल के लिए अर्शदीप बनेंगे काल!
IPL 2025 रुकने से पहले यशस्वी जायसवाल शानदार फॉर्म में थे और इस सीजन वह पांच अर्धशतकों के साथ कुल 473 रन बना चुके हैं, जो कि इस सीजन को उनके करियर का दूसरा सबसे सफल आईपीएल सीजन बनाता है. हालांकि उन्हें पंजाब किंग्स के स्ट्राइक गेंदबाज अर्शदीप सिंह परेशान कर सकते हैं, जिन्होंने जायसवाल को 6 आईपीएल पारियों में 2 बार आउट किया है. अर्शदीप के खिलाफ यशस्वी सिर्फ 18 की औसत और 124 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं.
स्टोइनिस का आना तय नहीं
पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस का अभी तक IPL में फिर से आना तय नहीं है, लेकिन अगर वह टीम से जुड़ते हैं तो वह भी जायसवाल को परेशान कर सकते हैं. जायसवाल को मार्कस स्टोइनिस 5 आईपीएल पारियों में तीन बार आउट कर चुके हैं. इसके अलावा मार्को यानसेन ने भी जायसवाल को 4 टी20 पारियों में दो बार आउट किया है.
जोफ्रा आर्चर से श्रेयस अय्यर को रहना होगा सावधान
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर का भी फॉर्म बहुत शानदार रहा है और वह चार अर्धशतकों की मदद से इस सीजन 405 रन बना चुके हैं. हालांकि उन्हें राजस्थान रॉयल्स के स्ट्राइक तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर से सावधान रहना होगा, जो श्रेयस अय्यर को 7 में से दो टी20 पारियों में आउट कर चुके हैं. श्रेयस अय्यर, जोफ्रा आर्चर के खिलाफ सिर्फ 18 की औसत और 129 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं.
सैमसन की वापसी पर नजर
आईपीएल 2025 जब रुका था, तब संजू सैमसन चोटिल थे और प्लेइंग इलेवन से बाहर चल रहे थे. हालांकि इस मिले ब्रेक के बाद अगर वह पूरी तरह से फिट होते हैं और एक्शन में वापसी करते हैं, तब भी पंजाब किंग्स के गेंदबाज उनकी वापसी को मुश्किल बना सकते हैं. युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में सैमसन को 11 में से पांच पारियों में आउट किया है, जबकि सैमसन, चहल पर सिर्फ 106 के स्ट्राइक रेट और 10 की औसत से रन बना पाते हैं. यानसेन और स्टोइनिस भी सैमसन को दो-दो बार टी20 मैचों में आउट कर चुके हैं, जबकि इनमें से किसी के भी खिलाफ सैमसन का स्ट्राइक रेट 130 से अधिक नहीं है.
ओपनिंग बल्लेबाजों में कड़ी टक्कर
अगर सैमसन इस मुकाबले के लिए वापस आते हैं तो आरआर के सामने मुश्किल खड़ी होगी कि उनकी तरफ से ओपनिंग कौन करे? सैमसन के बाहर होने के बाद जायसवाल-वैभव सूर्यवंशी की सलामी जोड़ी ने आरआर के लिए बेहतरीन शुरूआत दी है और दोनों के बीच पांच पारियों में 61.8 की औसत और 197 के स्ट्राइक रेट से 309 रनों की साझेदारी हो चुकी है. इन पांच पारियों में तीन साझेदारियां 50 या उससे अधिक रनों की हैं. 13-वर्षीय सूर्यवंशी तो 210 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं.
प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या बेहतरीन फॉर्म में
वहीं, पीबीकेएस के लिए भी अभी तक प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या ने बेहतरीन शुरूआत दी है. दोनों के बीच 12 पारियों में 44 की औसत और 178 के स्ट्राइक रेट से 528 रनों की साझेदारी हो चुकी है, जिसमें एक शतकीय और दो अर्धशतकीय साझेदारियां शामिल हैं. इन दोनों का अच्छा प्रदर्शन पीबीकेएस की सफलता को तय करती है. अगर इन दोनों में कोई भी कम से कम 45 रन बनाता है, तो उनकी टीम को हार नहीं मिलती है.