Uttar Pradesh

राजस्थान के इस युवक को अयोध्या में मिला 31 दिनों की तपस्या का फल! मां-बाप भी हुए धन्य



सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या: रामनगरी में प्रभु राम के विराजमान होने से पहले देश में राम भक्तों की गंगा सी बह रही है. देश के कोने-कोने से आ रही भक्ति की ये धाराएं अयोध्या के भवसागर में मिल रही हैं. एक ऐसा ही राम भक्त राजस्थान के भिलवाड़ा से अयोध्या पहुंचा है. इस युवक ने 31 दिनों तक पदयात्रा की.

यहां पहुंचते ही सबसे पहले उसने अपने माता-पिता को अयोध्या धाम के दर्शन मोबाइल पर करवाए. इस युवक ने 5 साल पहले एक प्रतिज्ञा ली थी कि जिस दिन प्रभु राम का भव्य मंदिर बन जाएगा, उस दिन राजस्थान से पदयात्रा करते हुए वह अयोध्या आएगा. राम मंदिर निर्माण होते ही युवक की प्रतिज्ञा पूरी हुई.

31 दिनों में पूरी की पदयात्रायुवक ने कहा, 31 दिनों से पदयात्रा करते हुए राजस्थान भीलवाड़ा से आज अयोध्या पहुंचा हूं. पदयात्रा का उद्देश्य 5 साल पहले ली गई प्रतिज्ञा को पूरा करना था. प्रण किया था कि जब प्रभु राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार होगा, तब राजस्थान से पदयात्रा कर अयोध्या आएंगे. आज प्रभु राम का भव्य महल बनकर तैयार हो गया है और अपनी प्रतिज्ञा का पालन करते हुए मैँ पैदल चलकर अयोध्या आया हूं.

माता-पिता भी खुशयुवक ने बताया कि मम्मी-पापा को भी अयोध्या लाना चाहता था, लेकिन किसी कारण वे नहीं आ सके. अयोध्या पहुंचकर मैंने अयोध्या के मठ मंदिर का दर्शन वीडियो कॉल के माध्यम से उनको कराया. माता सरयू का दर्शन कराया है. पवन पुत्र बजरंगबली का दर्शन कराया. हमारी प्रतिज्ञा पूरी हो गई. माता-पिता भी खुश हैं. उनका भी आशीर्वाद हमें मिल गया. उनको भी दर्शन कराया और खुद भी दर्शन किया पूरा परिवार धन्य हो गया.
.Tags: Ayodhya News, Ayodhya ram mandir, Local18, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : January 16, 2024, 22:49 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

आज का वर्षा राशिफल : चावल करें दान, पेड़ का लगाएं भोग, भर जाएगी वृषभ राशि वालों की खाली तिजोरी – उत्तर प्रदेश न्यूज़

आज का वृषभ राशिफल 7 नवंबर 2025: वृषभ राशि वालों के लिए शुक्रवार का दिन कैसा रहने वाला…

Civic Works Give Edge to Congress in Jubilee Hills
Top StoriesNov 7, 2025

जुबीली हिल्स में सिविक कार्यों ने कांग्रेस को बढ़त दिलाई

हैदराबाद: जुबीली हिल्स निर्वाचन क्षेत्र में यूसुफगुडा, रहमतनगर, बोराबंदा, एर्रगड्डा और शैखपेट के विभागों में कई करोड़ रुपये…

Scroll to Top