हाइलाइट्ससीबीआई के डिप्टी एसपी अमित कुमार मुश्किलों में फंस गए हैं सीबीआई अफसर के खिलाफ केंद्रीय गृह मंत्रालय में शिकायत की हैप्रयागराज. बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के विवेचक सीबीआई के डिप्टी एसपी अमित कुमार माफिया अतीक अहमद के बचाव में उनके पक्ष में गवाही देकर मुश्किलों में फंस गए हैं. अभियोजन ने माफिया अतीक अहमद के बचाव में गवाही देने वाले सीबीआई अफसर के खिलाफ केंद्रीय गृह मंत्रालय में शिकायत की है. अभियोजन ने डीएम प्रयागराज के माध्यम से केन्द्र सरकार के कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.

सीबीआई अफसर अमित कुमार पर उमेश पाल अपहरण केस में अतीक के बचाव में गवाही देने का आरोप है. इसके अलावा उन्होंने राजू पाल हत्याकांड की विवेचना में गवाहों के लिस्ट से उमेश पाल का नाम भी हटा दिया था. गवाहों की लिस्ट से उमेश पाल का नाम हटाने के बाद उसका केस डायरी में बयान भी दर्ज नहीं किया था, जबकि ऐसा करना जरूरी था. एडीजीसी सुशील कुमार वैश्य के मुताबिक राजू पाल हत्याकांड के बाद पुलिस ने उमेश पाल को प्रत्यक्षदर्शी गवाह माना था. इसके बाद सीबीसीआईडी ने भी उसे गवाह माना था. लेकिन सीबीआई के डिप्टी एसपी अमित कुमार द्वारा उमेश पाल को गवाह ना माने जाने के बारे में वे अदालत में अभियोजन के सवालों पर कोई जवाब नहीं दे सके थे. इसके साथ ही अभियोजन ने जब उनसे पूछा कि उन्होंने केस डायरी में उमेश पाल का बयान क्यों नहीं दर्ज किया तो इसका भी उन्होंने संतोषजनक उत्तर नहीं दिया. सीबीआई के डिप्टी एसपी अमित कुमार ने अपने बयान में कहा था कि उमेश पाल का अपहरण ही नहीं हुआ था. हालांकि उमेश पाल अपहरण कांड में अभियोजन ने मजबूत पैरवी की. जिसके चलते 28 मार्च को एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने 142 पेज का जो फैसला सुनाया उसमें माफिया अतीक अहमद, उनके वकील खान सौलत हनीफ और दिनेश पासी को उम्र कैद की सजा सुनाई.

इस मामले में लोक सेवक होते हुए सीबीआई के डिप्टी एसपी अमित कुमार का आचरण लोक सेवक की नियमावली के विपरीत पाया गया. इसके साथ ही उमेश पाल अपहरण केस में विवेचक ना होते हुए भी उन्होंने माफिया अतीक अहमद के पक्ष में जो बयान दिया वह भी पूरी तरह से गलत था. उमेश पाल अपहरण कांड के फैसले का अध्ययन करने के बाद अभियोजक ने डीएम प्रयागराज के माध्यम से सीबीआई के अफसर अमित कुमार के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की भी सिफारिश की गई है. इस मामले में सीबीआई के डिप्टी एसपी अमित कुमार के खिलाफ कार्यवाही होना तय मानी जा रही है.

आपके शहर से (इलाहाबाद)

उत्तर प्रदेश

UP News: स्कूलों के सिलेबस में बड़ा बदलाव, यूपी के बच्चे अब सीखेंगे ड्रोन बनाना

UP के इन 3 बड़े शहरों में अतीक अहमद का बेनामी निवेश, 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति पर कार्रवाई की तैयारी

Prayagraj News : यूपीपीएससी में बनेगा संग्रहालय, 8वीं से 16वीं शताब्दी की कलाकृतियों को किया जाएगा प्रदर्शित

Atiq Ahmad की हत्‍या के बाद कहां थी उसकी पत्‍नी? शाइस्‍ता परवीन करना चाहती थी आखिरी दीदार पर क्‍यों बदला अपना इरादा? जानें सबकुछ

Prayagraj News: लेटेवाले हनुमान मंदिर में करें इतनी बार चालीसा पाठ, मिलेंगे ये चमत्कारी फायदे

Education News: अब एक साथ कर सकते हैं 2 डिग्री कोर्स, इस यूनिवर्सिटी ने शुरू की सुविधा

Health News: प्रयागराज के मंडलीय अस्पताल में डॉक्टरों की कमी, साल भर से मरीजों का ‘दिल’ बेहाल

गुड्डू मुस्लिम, शाइस्ता परवीन के बाद अरमान बिहारी का भी सुराग नहीं, जांच एजेंसियों के लिए चैलेंज बना 5 लाख का इनामी अपराधी

Education News: एक साथ दो डिग्रियां दे रही यह यूनिवर्सिटी, यहां जानिए पूरी प्रोसेस

शाइस्ता है फरार, मगर इन दोनों की लव स्टोरी के चर्चे हैं बेशुमार, पढ़ें वह सीक्रेट कहानी जो अब तक कोई नहीं जानता

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Mafia Atiq Ahmed, Prayagraj NewsFIRST PUBLISHED : May 10, 2023, 06:22 IST



Source link