राजकीय मुड़िया मेले में 1100 रोडवेज बसें दौड़ेंगी, 2200 ड्राइवर और परिचालक बनेंगे आपकी मददगार! जानिए पूरी तैयारी

admin

comscore_image

Last Updated:May 23, 2025, 00:47 ISTमथुरा में राजकीय मुड़िया मेले में यूपी रोडवेज की 1100 बसें चलेंगी. इन बसों में 2200 चालक और परिचालकों की तैनाती होगी. मेले के दौरान प्रदेशभर से आने वाले श्रद्धालुओं को बस सेवा सुगम बनाने के लिए अधिकारी पूरी तैया…और पढ़ें मथुरा के मुड़िया पूर्णिमा मेले में श्रद्धालुओं के लिए बस सेवा का इंतजाम किया गया है. उत्तर प्रदेश परिवहन निगम 1100 रोडवेज बसें चलाएगा, जिनमें 2200 चालक और 1100 परिचालक तैनात होंगे. इससे यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित हो सके. मथुरा में 4 से 11 जुलाई तक आयोजित मुड़िया पूर्णिमा मेले में बस सेवा को लेकर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के अधिकारी ड्यूटी लगाने वाले चालक और परिचालकों की सूची तैयार कर रहे हैं. इस बार मेले में प्रदेशभर के 13 डिपो की बसें आएंगी. दूसरे डिपो से आने वाली हर बस में दो चालक और एक परिचालक की ड्यूटी होगी, जबकि स्थानीय डिपो की बसों में एक-एक चालक और परिचालक तैनात किए जाएंगे. तहसील गोवर्धन में आगामी गुरु पूर्णिमा मेले की तैयारियों के लिए उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजा कांत मिश्र, जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह, उपाध्यक्ष मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण श्याम बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुरेंद्र कुमार, मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के सचिव अरविंद द्विवेदी, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अजय कुमार, उप जिलाधिकारी गोवर्धन नीलम श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण किया. एकादशी से पूर्णिमा तक चलने वाला यह सात दिवसीय मेला (4 जुलाई से 11 जुलाई 2025 तक) करोड़ों श्रद्धालुओं को श्री गिरिराज जी महाराज की परिक्रमा करने के लिए आकर्षित करता है. 21 किलोमीटर लंबी इस परिक्रमा में दिन-रात श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है. सौंख चौराहा, दानघाटी समेत परिक्रमा मार्ग के आसपास सार्वजनिक शौचालयों की साफ-सफाई का बारीकी से निरीक्षण किया गया. जिलाधिकारी ने सौंख अड्डे पर हाई मास्क लाइट की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए. दानघाटी मंदिर के आसपास प्रकाश व्यवस्था का भी जायजा लिया गया. परिक्रमा मार्ग पर सफाई और श्रद्धालुओं के लिए शौचालयों की व्यवस्था की जानकारी ईओ और एसडीएम से ली गई. जिलाधिकारी ने कहा कि इस बार पूरे परिक्रमा मार्ग की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी, जिससे श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो. प्रशासन पूरी तैयारी के साथ है. जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने सभी संबंधित विभागों को परिक्रमा मार्ग की व्यवस्था समय पर पूरी करने और कच्चे रास्तों पर मिट्टी छानकर डालने के निर्देश दिए. लोक निर्माण विभाग को सड़कों की मरम्मत कराने को कहा गया. अधिकारियों ने गोल्फ कार्ट से मार्ग का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने पर चर्चा की. श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि रहेगी.homeuttar-pradeshराजकीय मुड़िया मेले में बसें दौड़ेंगी, 2200 ड्राइवर और परिचालक बनेंगे मददगार!

Source link