Uttar Pradesh

राजधानी एक्सप्रेस से धक्का देने का मामला, फौजी की इलाज के दौरान मौत, आरोपी TTE अभी भी फरार



हाइलाइट्स18 नवंबर को राजधानी एक्सप्रेस से टीटीई ने फौजी सोनू का दिया था धक्का हादसे में एक पैर काटने के बाद दूसरा पैर भी काटना पड़ा था बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली में चलती ट्रेन से धक्का देने के मामले में घायल फौजी की आर्मी अस्पताल में ईलाज के दौरान मौत हो गई. फौजी सोनू कुमार की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. वहीं मामले में पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है. घटना बरेली रेलवे जंक्शन प्लेटफार्म No-2 का थी, जहां 18 नवंबर को फौजी सोनू सिंह ट्रेन के नीचे आ गए थे. हादसे में उनका एक पैर कट गया था, जबकि दूसरा पैर सेना के अस्पताल में काटना पड़ा था. जिसके चलते उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी. गुरुवार को आर्मी अस्पताल में फौजी ने ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

इस मामले में जीआरपी ने आरोपी टीटीई के खिलाफ आईपीसी की धारा 307, 326 में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए, लेकिन 6 दिन बाद भी आरोपी टीटीई गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. बरेली जीआरपी ने टीटीई की गिरफ्तारी के लिए 3 टीमों का गठन किया है. अब तक उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली समेत पांच राज्यों में टीमें 3 दर्जन से अधिक ठिकानों पर दबिश दे चुकी है. आरोपी टीटीई कुपन बोरे के रिश्तेदारों के घर भी पुलिस दबिश दे रही है.18 नवंबर को हुई थी घटनादरअसल, 18 नवंबर को टिकट को लेकर हुए कहासुनी के दौरान टीटीई ने जवान सोनू कुमार को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया था. जिसके बाद ट्रेन की चपेट में आने से सोनू का एक पैर कट गया था और दूसरा बुरी तरह से कुचल गया था. हादसे के बाद सोनू के साथी जवानों ने टीटीई की पिटाई भी की थी, लेकिन वह वहां से भाग निकला.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Bareilly news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : November 24, 2022, 11:53 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top