कानपुर. राजधानी ट्रेन को वीआईपी ट्रेन कहा जाता है. इस ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा के विशेष ध्यान रखा जाता है मगर इसके विपरीत अब पिछले काफी समय से ऐसी घटनाएं देखने और सुनने को मिलती हैं जिससे यह कहना थोड़ा मुश्किल होगा कि कितनी सुरक्षित हैं यह वीआईपी ट्रेनें. दरअसल यह पूरा मामला डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस का है. डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस के एसी 2 कोच जैसे सुरक्षित कोच में यात्रा कर रही महिला से छेड़छाड़ की गई. कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर भीड़ के बीच में आरोपित सेना का जवान जीआरपी को चकमा देकर भाग निकला.

जीआरपी थाना प्रभारी आरके द्विवेदी ने बताया कि आरोपित अमित सिंह बीएसएफ का जवान है और उस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. घटनास्थल पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के बाद की है. पुलिस टीम जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक मूल रूप से बिहार और वर्तमान में नोएडा में रह रहा दंपत्ति डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस की एसी 2 कोच में सवार था. जीआरपी के अनुसार बरौनी से ट्रेन पर सवार हुए अमित सिंह ने रात के 1:30 बजे महिला से छेड़छाड़ की.

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर ट्रेन मंगलवार सुबह 4:58 पर प्लेटफार्म नंबर 3 पर पहुंची. इस दौरान आरपीएफ ने छेड़छाड़ के आरोपित व पीड़ित पक्ष को ट्रेन से नीचे उतारा तो छेड़छाड़ करने वाले को सेना का जवान बताया गया. जीआरपी थाना प्रभारी आरके द्विवेदी ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. प्रभारी निरीक्षक की मानें तो मामले की जांच के लिये तीन टीमें लगा दी गई हैं और जल्द ही आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी.
.Tags: Kanpur news, Rajdhani express, UP newsFIRST PUBLISHED : July 19, 2023, 21:56 IST



Source link