Uttar Pradesh

राजभर के खिलाफ शशि प्रताप ने खोला मोर्चा, लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुटे अखिलेश यादव



अभिषेक जायसवाल/वाराणसी : मध्य प्रदेश,राजस्थान समेत पांच राज्यों के चुनाव नतीजे सामने आने के बाद अब लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टियों ने कवायद तेज कर दी है. सोमवार को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे और सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर के पुराने साथी शशि प्रताप सिंह के पार्टी नेशनल इक्वल के कार्यालय का उद्घाटन किया. माना जा रहा है 2024 के लोकसभा चुनाव में ओपी राजभर के खिलाफ शशि प्रताप पोल खोल अभियान चलाएंगे.

जिससे 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को चोट और समाजवादी पार्टी को मजबूती मिले .बता दें कि वाराणसी में शशि प्रताप सिंह के पार्टी कार्यालय के उद्घाटन के बाद अखिलेश ने यह साफ कर दिया कि 2024 के चुनाव में जिस जगह जो पार्टी मजबूत हो वहां दूसरी पार्टी को उसका साथ देना चाहिए.

लोकसभा चुनाव के लिए होमवर्क पर जुटें अखिलेशअखिलेश का यह बयान साफ करता है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में सपा यूपी के ज्यादातर सीटों पर खुद लड़ने के दावें को न सिर्फ मजबूत कर रही है बल्कि उस पर होमवर्क भी शुरू कर दिया है.इसी के तहत ओपी राजभर का साथ छूटने के बाद अब अखिलेश ने उनके करीबी रहे शशि प्रताप का हाथ पकड़ा हैं.

शशि प्रताप ने खोला राजभर के खिलाफ मोर्चाशशि प्रताप सिंह बीते कुछ महीने पहले ही ओ पी राजभर की पार्टी से अलग होकर उनके ही खिलाफ मोर्चा खोला था.शशि प्रताप लगातार राजभर के अंदाज में उन पर हमलावर है. ऐसे में यह साफ है कि अखिलेश ओपी राजभर के खिलाफ शशि प्रताप को फ्रंट पर लाएंगे और इसका चुनावी फायदा उठाएंगे.
.Tags: Local18, Uttar Pradesh News Hindi, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : December 4, 2023, 20:17 IST



Source link

You Missed

Rahul Gandhi shares post claiming same person casting vote in multiple polls
Top StoriesNov 12, 2025

राहुल गांधी ने एक पोस्ट साझा की जिसमें दावा किया गया है कि एक ही व्यक्ति कई चुनावों में वोट डाल रहा है।

राहुल गांधी ने बीजेपी और चुनाव आयोग के साथ मिलकर “वोट चोरी” का आरोप लगाया है। बिहार विधानसभा…

Scroll to Top