Rajat Patidar: टीम इंडिया ने राजकोट में हुए इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. तीसरे मैच में कप्तान रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल से लेकर रवींद्र जडेजा और सरफराज खान तक सबने अपने प्रदर्शन से फैंस और मैनेजमेंट का दिल जीता लेकिन इस सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में भारत के लिए डेब्यू करने वाले रजत पाटीदार का बल्ला फिर खामोश रहा. उन्होंने दो टेस्ट मैचों की चार पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं जमाया है. साथ ही उनके बल्ले से चार पारियों में मात्र 46 रन ही निकले हैं.
नहीं चल रहा पाटीदार का बल्लाभारत के लिए मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर रहे रजत पाटीदार का बल्ला अभी तक खेली 4 टेस्ट पारियों में नहीं चला है. पाटीदार को विशाखापत्तनम में हुए इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारत के लिए डेब्यू का मौका मिला. इस मैच की पहली पारी में उनके बल्ले से कुछ शानदार शॉट देखने को मिले, लेकिन 32 रन बनाकर वह आउट हो गए. दूसरी पारी में वह मात्र 9 रन ही जोड़ सके. वहीं, राजकोट टेस्ट की पहली पारी में वह मात्र 5 रन तक ही बल्लेबाजी कर सके, जबकि दूसरी पारी में तो उनका खाता भी नहीं खुला और 10 गेंदों का सामना करते हुए 0 के स्कोर पर आउट हुए.
कोहली की जगह मिला था मौका
बता दें कि पाटीदार को विराट कोहली के शुरुआती दो टेस्ट से हटने के बाद स्क्वॉड में शामिल किया गया था. हालांकि, वह अभी तक सेलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट की उम्मीदों पर खरा उतरने में कामयाब नहीं हो सके हैं. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में उन्हें लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स स्पिनर टॉम हार्टली ने दोनों पारियों में पवेलियन का रास्ता दिखाया. वहीं, तीसरे टेस्ट मैच की दोनों पारियों में वह रेहान अहमद का शिकार बने.
भारत ने जीता तीसरा टेस्ट मैच 
टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने राजकोट में हुए सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में शानदार खेल दिखाते हुए 434 रन से बड़ी जीत दर्ज की. यह भारत की रनों के लिहाज से अब तक की सबसे बड़ी टेस्ट मैच में जीत है. इससे पहले 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने 372 रनों के मुंबई टेस्ट जीतकर सबसे बड़ी जीत नाम की थी. राजकोट टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में 214 रन की नाबाद पारी खेली. वहीं, डेब्यू मैच खेल रहे सरफराज खान (62 रन, 68 रन*) ने दोनों पारियों में अर्धशतक जड़े. रोहित शर्मा (131 रन) और रवींद्र जडेजा (112 रन) ने मैच की पहली पारी में शतक ठोके. शुभमन गिल ने दूसरी पारी में 91 रन बनाए. वहीं, दूसरी पारी में जडेजा ने पंजा खोलते हुए इंग्लैंड को 122 रन पर ऑलआउट करने में अहम योगदान दिया. पहली पारी में मोहम्मद सिराज के नाम 4 विकेट रहे. जडेजा को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. सीरीज का चौथे मैच रांची में 23 फरवरी से शुरू होगा.



Source link