Rajat Patidar: इंग्लैंड टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत दौरे पर है. पहला मैच 25 जनवरी से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. सीरीज से पहले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने निजी कारणों से पहले दो मैचों से हटने का फैसला लिया. अब उनकी जगह बल्ले से आग उगल रहा रजत पाटीदार को स्क्वॉड से जोड़ा गया है. बता दें कि रजत पाटीदार हाल ही में इंडिया ए के लिए खेलते हुए इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ दो शतक जड़ चुके हैं. उन्होंने 5 दिन में दो शतक ठोककर टीम इंडिया में एंट्री की दावेदारी पेश की थी और अब उन्हें स्क्वॉड में जगह भी मिल गई है.
कोहली नहीं खेलेंगे पहले दो टेस्टविराट कोहली ने व्यक्तिगत कारणों के चलते इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले दो टेस्ट से हटने का फैसला लिया है. कोहली ने इसके लिए टीम मैनेजमेंट से अनुरोध किया था, जिसका उन्हें समर्थन मिला. BCCI ने एक स्टेटमेंट में लिखा, ‘बीसीसीआई उनके फैसले का सम्मान करता है और बोर्ड व टीम प्रबंधन ने स्टार बल्लेबाज को अपना समर्थन दिया है. इंग्लैंड के खिलाफ आगामी घरेलू टेस्ट सीरीज में सराहनीय प्रदर्शन करने के लिए टीम के बाकी सदस्यों की क्षमताओं पर भरोसा है. बीसीसीआई, मीडिया और फैंस से अनुरोध करता है कि वे इस दौरान विराट कोहली की गोपनीयता का सम्मान करें और उनके व्यक्तिगत कारणों पर अटकलें लगाने से बचें. भारतीय क्रिकेट टीम को टेस्ट सीरीज में आगामी चुनौतियों का सामना करने के लिए फोकस रहना चाहिए.’
पाटीदार को मौका
30 साल के बल्लेबाज रजत पाटीदार को पहले दो टेस्ट से के लिए भारतीय स्क्वॉड से जोड़ा गया है. उनका हालिया फॉर्म देखें तो वह बल्ले से आग उगल रहे हैं. उन्होंने पिछले हफ्ते अहमदाबाद में इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ 151 रन बनाए थे. इससे 4 दिन पहले इसी टीम के खिलाफ ही उन्होंने अभ्यास मैच में 111 रन की पारी खेली थी. वह पिछले साल के अंत में भारत ए टीम के साथ साउथ अफ्रीका के दौरे पर भी थे. हालांकि, उनका अभी तक डेब्यू नहीं हुआ है. देखने वाली बात यह होगी कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिलता है या नहीं.
पुजारा को नहीं मिला जगह
कोहली के दो टेस्ट मैचों से हटने के बाद उम्मीद की जा रही थी कि चेतेश्वर पुजारा की टीम में वापसी हो सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. उनकी जगह पाटीदार को मौका मिला है. बता दें कि पुजारा रणजी ट्रॉफी 2024 में कमाल के फॉर्म में हैं. उन्होंने सीजन के पहले ही मैच में दोहरा शतक ठोका था. इसके बाद भी उनके बल्ले से अच्छी पारियां देखने को मिली हैं. पुजारा हाल ही में हुई साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी स्क्वॉड का हिस्सा नहीं थे.
Authorities caution against private apps’ AQI data after T20I washout in Lucknow
Following the cancellation of the fourth T20I between India and South Africa due to poor visibility caused by…

