Sports

Rajasthan Royals beats delhi capitals by 57 runs IPL 2023 DC vs RR | IPL 2023: दिल्ली ने लगाई हार की हैट्रिक, राजस्थान ने 57 रनों से धोया



RR vs DC, Match Highlights: आईपीएल के 11वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 57 रनों से हरा दिया. बसरापारा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली के कप्तान ने टॉस जीतकर राजस्थान को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने यशस्वी जायसवाल(60) और जोस बटलर(79) की धुआंधार पारियों की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 199 रन बनाए. इसके जवाब में दिल्ली की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 142 रन ही बना पाई. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
यशस्वी-बटलर की ताबड़तोड़ पारियां 
राजस्थान रॉयल्स के ओपनर बल्लेबाजों ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई. युवा यशस्वी जायसवाल ने 31 गेंदों में 60 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. उनकी इस पारी में 11 चौके और 1 छक्का शामिल था. जोस बटलर ने भी 51 गेंदों में 79 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उनकी पारी में भी 11 चौके और 1 छक्का शामिल था. इसके अलावा पारी के आखिरी ओवरों में बल्लेबाजी करते हुए सिमरन हेटमायर ने भी 21 गेंदों में 39 रनों का योगदान दिया. दिल्ली के गेंदबाजों को ज्यादा सफलता नहीं मिली. पेसर मुकेश कुमार ने 2 विकेट लिए जबकि अक्षर पटेल और रोवमैन पॉवेल को 1-1 विकेट मिला.
बोल्ट ने 1 ओवर में दिए 2 बड़े झटके 
जीत के लिए 200 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही. राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने अपने एक ही ओवर में दिल्ली के पृथ्वी शॉ(0) और मनीष पांडे(0) को चलता किया. इसके बाद कप्तान डेविड वॉर्नर अकेले टीम के मोर्चे को संभालते नजर आए. हालांकि, ललित यादव ने वॉर्नर के साथ मिलकर एक छोटी सी साझेदारी की लेकिन वह भी 38 रन बनाकर बोल्ट का शिकार हो गए. वॉर्नर ने 55 गेंदों में 65 रन बनाए लेकिन वह भी जीत दिलाने में कामयाब नहीं रहे.
राजस्थान की जबरदस्त गेंदबाजी   
राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों के आगे दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबजों की एक न चली. टीम की तरफ से युजवेंद्र चहल और ट्रेंट बोल्ट ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट अपने नाम किए जबकि स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 2 विकेट लिए और संदीप शर्मा को 1 विकेट मिला.  
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

Gujarat's farm relief triggers anger across political spectrum
Top StoriesNov 8, 2025

गुजरात के किसानों को राहत देने के फैसले ने राजनीतिक विपक्ष के साथ-साथ व्यापक आक्रोश पैदा किया है

अहमदाबाद: गुजरात सरकार का बहुत बड़ा किसानों के लिए 10,000 करोड़ रुपये का कृषि सहायता पैकेज, जो असामान्य…

Bihar election fallout, SIR set to dominate winter session of Parliament starting from December 1
Top StoriesNov 8, 2025

बिहार विधानसभा चुनाव के प्रभाव, 1 दिसंबर से शुरू होने वाले संसद के शीतकालीन सत्र में SIR का दबदबा

यह सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय है। इस सर्दियों के सत्र को 2014 के…

ED attaches PFI properties worth Rs 67 crore used for terror training, total seizures cross Rs 129 crore

Scroll to Top