Team India 2011 World Cup: टीम इंडिया ने अपना आखिरी वनडे वर्ल्ड कप 2011 में जिता था. इस समय भारतीय टीम के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) थे. पूर्व सेलेक्टर राजा वेंकट उस सेलेक्शन पैनल का हिस्सा थे, जिसने 2011 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का चयन किया था. राजा वेंकट ने सालों बाद एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. राजा वेंकट ने टीम इंडिया के उस खिलाड़ी का नाम बताया है जिसको एमएस धोनी के चलते वनडे वर्ल्ड कप 2011 से बाहर किया गया था.
पूर्व सेलेक्टर ने सालों बाद खोला बड़ा राजटीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 2011 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे. वह इस टूर्नामेंट से पहले लगातारटीम का हिस्सा बन रहे थे, लेकिन वर्ल्ड कप की टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे थे. पूर्व सेलेक्टर राजा वेंकट ने अब खुलासा किया है कि वर्ल्ड कप टीम में तत्कालीन कप्तान एमएस धोनी की वजह से रोहित शर्मा को टीम में शामिल नहीं किया गया था. धोनी स्पिनर पीयूष चावला को स्क्वॉड में चाहते थे, जिसके चलते रोहित को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया था.
राजा वेंकट के इस बयान ने मचाई सनसनी
राजा वेंकट ने रेवस्पोर्ट्ज के साथ बातचीत करते हुए कहा, ‘जब हम टीम का सेलेक्शन करने बैठे तो रोहित हमारे प्लान में थे. यशपाल शर्मा और मैं उस समय साउथ अफ्रीका में थे क्योंकि भारतीय टीम अफ्रीका का दौरा कर रही थी और बाकी तीन सेलेक्टर – श्रीकांत, सुरेंद्र भावे और नरेंद्र हिरवानी चेन्नई में थे. जब हम टीम का चयन कर रहे थे तो 1 से लेकर 14 तक हर खिलाड़ी के नाम को पैनल ने स्वीकार किया. नंबर 15 पर हमने रोहित का नाम सुझाया. तत्कालीन कोच गैरी कर्स्टन को भी लगा कि यह एक परफेक्ट सेलेक्शन था. लेकिन कप्तान धोनी पीयूष चावला को टीम में रखना चाहते थे तो कर्स्टन ने भी अपना फैसला बदल लिया. तो इस तरह रोहित शर्मा को बाहर होना पड़ा.’
वनडे में रोहित शर्मा के आंकड़े
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के वनडे में काफी शानदार आंकड़े हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भारत के लिए अभी तक 244 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 48.69 की औसत से 9837 रन बनाए हैं. वह वनडे में 30 शतक और 48 अर्धशतक जड़ चुके हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वनडे फॉर्मेट में 3 दोहरे शतक जड़ने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज भी हैं.
aaj ka Mesh rashifal 20 december 2025 horoscope | today aries horoscope | love career business | आज का मेष राशिफल 20 दिसंबर 2025
Last Updated:December 20, 2025, 00:27 ISTAaj Ka Mesh Rashifal 20 December 2025 : आज हेमंत ऋतु का मास…

