Uttar Pradesh

राज ठाकरे के अयोध्या दौरे के पहले ही विरोध शुरू, प्रयागराज में लगे वापस जाओ के होर्डिंग्स



प्रयागराज. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की राष्ट्रीय अध्यक्ष राज ठाकरे के अयोध्या दौरे से पहले विरोध शुरू हो गया है. संगम नगरी प्रयागराज में राज ठाकरे वापस जाओ के शहर में कई चौराहों पर होर्डिंग्स लगाए गए हैं. मनसे नेता राज ठाकरे का अयोध्या दौरा 5 जून को प्रस्तावित है. इस दौरे के विरोध में संगम नगरी प्रयागराज में इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी छात्र संघ के पूर्व महामंत्री शिवम सिंह समेत कई अन्य छात्रों की ओर से होर्डिंग्स लगाए गए हैं.
ये है होर्डिंग पर
होर्डिंग्स में भगवान श्री राम की तस्वीर बनी हुई है. इसके साथ ही अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर का मॉडल भी दिखाया गया है. होर्डिंग्स में लिखा है कि उत्तर भारतीयों को अपराधी कहने वाले राज ठाकरे माफी मांगो या फिर वापस जाओ. लिखा है कि हम उत्तर भारतीय श्री राम के वंशज हैं, उत्तर भारतीयों का महाराष्ट्र में अपमान भगवान श्रीराम का अपमान है, राज ठाकरे भगवान श्री राम के अपराधी हैं, पोस्टर में लिखा है बिना माफी मांगे अयोध्या आने पर हम उत्तर भारतीय राज ठाकरे का विरोध करेंगे.

पोस्टर में एक ओर इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के अलग अलग छात्रों की तस्वीर लगी है. तो वहीं दूसरी ओर राज ठाकरे के दौरे विरोध कर रहे कैसरगंज सीट से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की तस्वीर लगी है. बृजभूषण शरण सिंह भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष भी हैं.पोस्टर में 5 जून को अयोध्या चलने का भी आह्वान किया गया है. राज ठाकरे के अयोध्या दौरे के विरोध में संगम नगरी में होर्डिंग्स लगाये जाने से सियासी पारा भी गर्मा सकता है.

गौरतलब है कि मनसे प्रमुख राज ठाकरे 5 जून को अयोध्या आ रहे हैं और उनके कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही राज्य भर में विरोध शुरू हो गया है. कई राजनेता भी राज ठाकरे की इस यात्रा का विरोध कर रहे हैं. वहीं अयोध्या में भी उनके आगमन से पहले कई राजनीतिक संगठन और संस्‍थाएं विरोध में उतर आई हैं और उनको अयोध्या आने से मना कर रही हैं.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Ayodhya, Raj thackeray, UP newsFIRST PUBLISHED : May 10, 2022, 21:24 IST



Source link

You Missed

Deepa Mehta: 'Curiosity drives my work'
EntertainmentDec 17, 2025

Deepa Mehta: 'Curiosity drives my work'

Renowned Indo-Canadian filmmaker, Deepa Mehta, was recently presented the Cinema Honorary Award, Singapore International Film Festival’s highest accolade…

authorimg
Uttar PradeshDec 17, 2025

यूपी STF के साथ राजस्थान पुलिस पहुंची सहारनपुर, घर से मिली नकली नोट की खेप, पकड़ा गया मास्टरमाइंड

Last Updated:December 17, 2025, 23:11 ISTउत्तर प्रदेश के सहारनपुरजिले में दिल्ली रोड स्थित पॉश कॉलोनी सेंट्रल पार्क के…

Scroll to Top