Sports

Rahul Tripathi Not Selected In Team India For T20 Series Against South Africa | IND vs SA: टीम इंडिया के सेलेक्शन में हुई बड़ी चूक! सेलेक्टर्स ने इस धाकड़ खिलाड़ी को किया नजरअंदाज



Ind vs SA T20 Series: टीम इंडिया आईपीएल 2022 (IPL 2022) के बाद साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ जून में 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. इस टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान हो गया है. आईपीएल 2022 में प्लेयर्स के प्रदर्शन को देखते हुए इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है, लेकिन आईपीएल में धमाल मचाने वाले एक खिलाड़ी को इस सीरीज में मौका नहीं मिला है. इस खिलाड़ी ने सीजन 15 में अपनी बल्लेबाजी से बड़े-बड़े दिग्गजों का दिल जीता था.
सेलेक्टर्स ने किया नजरअंदाज
इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की कमान लोकेश राहुल के हाथों में है. वहीं इस टीम में हार्दिक पंड्या की टीम में वापसी हुई है, लेकिन आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का हिस्सा रहे राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को इस सीरीज में भी टीम इंडिया का टिकट नहीं मिला. टीम सलेक्शन से पहले राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने कई शानदार पारी खेलकर भारतीय टीम के दरवाजे खटखटाए थे, लेकिन सेलेक्टर्स ने इस खिलाड़ी को नजरअंदाज कर दिया.
IPL 2022 में मचाया धमाल
राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने 14 मैचों में 37.55 की औसत से 413 रन बनाए. इस सीजन में उन्होंने 158.24 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए और 3 अर्धशतक भी जड़े, लेकिन इस शानदार प्रदर्शन के बाद भी राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को टीम में शामिल नहीं किया गया. 
हरभजन सिंह ने जताई नाराजगी
पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) भी राहुल त्रिपाठी के सेलेक्शन ना होने पर अपनी नाराजगी जताई. हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने ट्वीट कर अपनी बात रखी. हरभजन सिंह ने ट्वीट कर कहा, ‘टीम में राहुल त्रिपाठी का नाम न देखकर निराश हूं. वह एक मौके का हकदार था.’
यहा देखें हरभजन का ये ट्वीट 
 
May 22, 2022
शास्त्री ने बताया था टीम इंडिया का अगला स्टार 
आईपीएल 2022 में राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) के प्रदर्शन पर टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने भी बड़ा बयान दिया था. रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने दावा किया था कि हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बनने से ज्यादा दूर नहीं हैं. शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा था, ‘त्रिपाठी भारतीय टीम का हिस्सा बनने से ज्यादा दूर नहीं है. वह नंबर 3 या 4 पर एक खतरनाक खिलाड़ी हैं. अगर वो हर सीजन अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो मुझे यकीन है कि सेलेक्टर्स उन्हें बहुत करीब से देखेंगे और उनका हक उन्हें जल्द ही देंगे.’



Source link

You Missed

40-year-old woman dies after being sexually assaulted by 14-year-old teen in HP; villagers block NH demanding action
Top StoriesNov 9, 2025

हरियाणा में 14 वर्षीय लड़के ने 40 वर्षीय महिला के साथ यौन हमला किया, जिससे उनकी मौत हो गई; ग्रामीणों ने NH बंद कर कार्रवाई की मांग की

हामीरपुर जिले के सासन गांव में 3 नवंबर को हुई घटना के बारे में पुलिस ने जानकारी दी…

Scroll to Top