India vs England 2nd Test Day 1: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट का पहला दिन उतार-चढ़ाव भरा रहा. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया था. शुरुआत शानदार रही, लेकिन दिन का खेल खत्म होने तक शुभमन गिल ने फिरंगियों के जश्न को गम में बदल दिया. कभी इंग्लैंड हावी होती दिखी तो कभी टीम इंडिया ने पकड़ बनाई. टीम इंडिया की तरफ से पिछले मैच के बाजीगर केएल राहुल और ऋषभ पंत का जादू फेल रहा. लेकिन कप्तान शुभमन गिल टीम इंडिया की ढाल साबित हुए.
यशस्वी जायसवाल का धमाल
पिछले मैच में शतक ठोकने वाले यशस्वी इस मुकाबले में भी गरजे. उन्होंने 107 गेंदो में 87 रन की तेज तर्रार पारी खेली, जिसमें 13 चौके देखने को मिले. लेकिन बदकिस्मती से अपने शतक से चूक गए. बेन स्टोक्स ने एक शानदार डिलीवरी पर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. वहीं, केएल राहुल ने अपना विकेट महज 2 के स्कोर पर गंवा दिया. जिसके बाद पूरा जिम्मा कप्तान शुभमन गिल पर नजर आया.
करुण नायर का प्रमोशन
करुण नायर को पिछले टेस्ट में नीचे बल्लेबाजी का मौका मिला था. लेकिन इस टेस्ट में साई सुदर्शन के ड्रॉप होने के बाद वह तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए. नायर ने 31 रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिया. वहीं, ऋषभ पंत ने भी 25 रन ही बनाए. मिडिल ऑर्डर में नितीश रेड्डी भी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे और 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. 5 विकेट के बाद टीम इंडिया मुश्किल में नजर आई थी.
ये भी पढे़ं… 4 लाख की बात पुरानी! हसीन जहां का नया ‘बम’, शमी को देने होंगे 3,36,00000 रुपये
गिल ने गाड़ लिया खूंटा
एक छोर से विकेटों का सिलसिला बरकरार रहा, लेकिन दूसरे छोर से कप्तान गिल ने पैर जमाकर शानदार सेंचुरी ठोकी. उन्हें रवींद्र जडेजा का साथ मिला. स्टंप्स तक शुभमन गिल 12 चौके जमाकर 114 के स्कोर पर नाबाद गए जबकि जडेजा 41 के स्कोर पर नाबाद हैं. भारत ने पहले दिन 310 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए हैं. अब दूसरे दिन देखना दिलचस्प होगा कि भारत कितने और रन बनाने में कामयाब होता है.