KL Rahul Press Conference: भारत और इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला कल यानी रविवार 29 अक्टूबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा. इस मैच से पहले भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने बड़ा अपडेट दिया है. बता दें कि भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप में जहां लगातार पांच मैच जीतकर खिताब की सबसे प्रबल दावेदार साबित हुई है, तो डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड के सामने अब सेमीफाइनल में दौड़ में बने रहने का प्रश्न है और ऐसे में दोनों टीमें रविवार को आमने-सामने होंगी तो मेजबान का पलड़ा भारी रहने की उम्मीद है.
राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया बड़ा अपडेटकेएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच के लिए हार्दिक पांड्या उपलब्ध नहीं हैं, इसलिए सूर्यकुमार यादव को मौका मिल सकता है.’ केएल राहुल ने आगे कहा, ‘भले ही इंग्लैंड को वर्ल्ड कप में उम्मीद के मुताबिक नतीजे नहीं मिले, लेकिन वह एक खतरनाक टीम है. हम किसी भी टीम को हल्के में नहीं लेते.’
मिडिल ऑर्डर में कोई चिंता नहीं
केएल राहुल ने कहा, ‘हमारे 4 मैच बचे हैं. अभी तक वर्ल्ड कप में हमने अच्छा चेज किया है. अब हम पहले बैटिंग करके भी देखना चाहेंगे. मैंने विकेटकीपिंग को बहुत सीरियसली लिया है. फील्डिंग मेडल को सब एंजॉय करते हैं. खिलाड़ियों को अपने रोल में कई सारे मौके मिले हैं. इससे खिलाड़ियों को कॉन्फिडेंस मिला है. मैंने सोशल मीडिया देखना बंद कर दिया है. मैंने स्पेशलिस्ट लोगों से बात की है, जिसका मुझे बहुत फायदा मिला है.’



Source link