कानपुर: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल यानी गुरुवार 25 नवंबर से कानपुर (Kanpur) में खेला जाएगा. कानपुर में पहला टेस्ट मैच सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा. ओपनर केएल राहुल के चोटिल होने के बाद टीम इंडिया के सामने Playing 11 चुनने को लेकर नई मुसीबत खड़ी हो गई है. रोहित शर्मा को टेस्ट सीरीज से पहले ही आराम दिया गया है. ऐसे में सबसे बड़ी समस्या टीम इंडिया के ओपनिंग कॉम्बिनेशन बनाने को लेकर होगी. आइए एक नजर डालते हैं कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगा.
ये होगी ओपनिंग जोड़ी
न्यूजीलैंड के खिलाफ ओपनिंग के लिए मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल का मैदान पर उतरना तय है. ये दोनों बल्लेबाज भारत के लिए पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ ओपनिंग करेंगे. मयंक अग्रवाल पहले टेस्ट में केएल राहुल की जगह लेंगे, जो चोट के कारण बाहर हो गए हैं. शुभमन गिल पहले टेस्ट में रोहित शर्मा की जगह खेलेंगे, जिन्हें टेस्ट सीरीज से आराम दिया गया है.
ऐसा होगा मिडिल ऑर्डर
वहीं नंबर 3 के लिए चेतेश्वर पुजारा फिट हैं. जबकि चौथे नंबर पर विराट कोहली की जगह श्रेयस अय्यर को मौका दिया जा सकता है. नियमित कप्तान विराट कोहली को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से आराम दिया गया है. विराट कोहली दूसरे टेस्ट मैच में वापसी करेंगे. नंबर 5 पर अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी करने उतरेंगे. रहाणे पर अच्छे प्रदर्शन का दबाव होगा. रहाणे इस मैच में कोहली की जगह कप्तानी भी करेंगे.
ऋद्धिमान साहा होंगे विकेटकीपर
नंबर 6 के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा का चयन होना तय है. पहले टेस्ट मैच में ऋषभ पंत को भी आराम दिया गया है. वहीं, 7 नंबर पर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को मौका मिलना तय है. रवींद्र जडेजा लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी के साथ-साथ अच्छी बैटिंग भी करते हैं.
ये होंगे स्पिन गेंदबाज
टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज के तौर पर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल खेल सकते हैं.
ये होंगे तेज गेंदबाज
तेज गेंदबाजों के लिए इस प्लेइंग इलेवन में मोहम्मद सिराज और उमेश यादव को जगह दी जा सकती है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ ये हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन:
शुभमन गिलमयंक अग्रवालचेतेश्वर पुजाराश्रेयस अय्यरअजिंक्य रहाणे (कप्तान)ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर)रवींद्र जडेजाअक्षर पटेलआर अश्विनमोहम्मद सिराजउमेश यादव
भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज का पूरा शेड्यूल
2 मैचों की टेस्ट सीरीज
1. पहला टेस्ट मैच – 25-29 नवंबर 2021 – कानपुर – सुबह 9:30 बजे
2. दूसरा टेस्ट मैच – 3-7 दिसंबर 2021 – मुंबई – सुबह 9:30 बजे
Congress meet on Dec 27 to decide on new rural employment scheme
PUDUCHERRY: All India Congress Committee (AICC) spokesperson Kannan Gopinathan announced on Monday that the Congress Working Committee (CWC)…

