T20 World Cup Team: आईपीएल 2022 अब खत्म हो चुका है और दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली टी20 सीरीज का इंतजार है. इस सीरीज में बड़े-बड़े खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया है और केएल राहुल के हाथों में टीम इंडिया की कमान सौंपी गई है. राहुल के कप्तान बनने के साथ ही टीम इंडिया में एक ऐसे गेंदबाज को भी मौका मिला है जोकि लंबे समय से अपनी बारी का इंतजार कर रहा था.
केएल राहुल के आते ही मिला मौका
केएल राहुल के आते ही टीम इंडिया में एक ऐसे खिलाड़ी को मौका मिला है जो तीन साल से आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रहा था लेकिन उसे टीम में जगह नहीं मिल पाई. ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह हैं. अर्शदीप पिछले कुछ साल से आईपीएल के सबसे शानदार डेथ गेंदबाज बनकर उभरे हैं. इसी के चलते उन्हें अब आगामी अफ्रीकी सीरीज के लिए टीम इंडिया में मौका दिया गया है. ये पहला मौका है जब अर्शदीप भारतीय टीम की जर्सी में नजर आएंगे.
आईपीएल 2022 में किया था कमाल
आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को पहली बार टीम इंडिया में चुना गया है. आईपीएल 2022 में अर्शदीप ने 14 मैचों में 10 विकेट झटके. उनके विकेट बेशक कम रहे हों लेकिन उन्हें मौका इसलिए मिला है क्योंकि अंतिम ओवरों में उनसे शानदार औसत किसी दूसरे गेंदबाज की रही ही नहीं है. उनकी रन ना लुटाने की कला ने ही उन्हें पहली बार टीम इंडिया में मौका दिलाया है.
दिग्गज प्लेयर्स को मिला आराम
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए सेलेक्टर्स ने नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली, दिग्गज गेंदबाज मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है. टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए युवा खिलाड़ी इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करके टीम में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं. खासकर आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को इस सीरीज में मौका देने पर जोर दिया गया है.
साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए भारतीय की टी20 टीम:
केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उप कप्तान, विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक.

INDIA bloc allies hold another round of talks, say deal on seats soon
PATNA: Opposition INDIA bloc allies on Tuesday held another round of talks on seat-sharing for the Bihar Assembly…