Uttar Pradesh

राहुल गांधी से संभावित मुकाबले के बीच स्मृति ईरानी दो दिवसीय अमेठी दौरे पर, देंगी ये सौगात



हाइलाइट्सकेंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी का अमेठी दौरा अहम माना जा रहा हैअपने दो दिवसीय दौरे पर स्मृति ईरानी अमेठीवासियों को कई सौगात देंगी अमेठी. केंद्रीय महिला एवं बाल विकास, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र पहुंच रही हैं. सांसद स्मृति ईरानी अमेठीवासियों को बड़ी सौगात देने जा रही हैं. एक बार फिर अमेठी के लोगों को रोजगार मुहैया कराने के लिए कई कल-कारखानों का लोकार्पण करेंगी. सांसद स्मृति ईरानी 24 अगस्त यानी गुरुवार को सुबह साढ़े 9 बजे लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगी, उनका काफिला अमेठी के लिए सड़क मार्ग से रवाना होगा.

केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी का अमेठी दौरा अहम माना जा रहा है. यूपी कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने के बयान के बाद अमेठी सांसद स्मृति ईरानी का यह पहला दौरा है. ऐसे में अमेठी में 2024 में स्मृति ईरानी Vs राहुल गांधी के बीच मुकाबला दिलचस्प हो जाएगा. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सामने परंपरागत सीट को जीतने की चुनौती होगी. इसके लिए बीजेपी से स्मृति ईरानी ने लोकसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है. अब फैसला अमेठी की जनता को करना है. लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद क्षेत्र की जनता को लुभाने के लिए सौगात का पिटारा खोलने में पीछे नहीं रहने वाली हैं. इस दौर में एक तरफ जहां कुछ गांव में शोक संवेदना प्रकट करने जाएंगी तो वहीं नौजवानों के लिए नई औद्योगिक इकाइयों का लोकार्पण भी करेंगी.

अमेठी के तीन से चार गांवों में लगाएंगी चौपालसबसे पहले अमेठी सांसद स्मृति ईरानी तिलोई विधानसभा के सिंहपुर ब्लॉक में दिवंगत पूर्व ब्लॉक प्रमुख रंजीत सिंह के घर पर परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट करेंगी. फिर वहां से सांसद स्मृति खानापुर गांव में मूलेश मिश्रा और बहादुरपुर के मवाइया गांव में शशि भूषण शुक्ला के घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगी. फिर बहादुरपुर गांव में दोपहर करीब 1 बजकर 30 मिनट पर सांसद स्मृति ईरानी जन चौपाल लगाएंगी. यहां से निकलने के बाद सांसद स्मृति ईरानी संग्रामपुर ब्लॉक के धौरहरा गांव जाएंगी, जहां अभी हाल ही में निधन हुए धौरहरा बूथ अध्यक्ष दिनेश सिंह के घर जाएंगी. इस दौरान सांसद स्मृति ईरानी संग्रामपुर के भावलपुर में साढ़े तीन बजे से आयोजित चौपाल में पहुंच लोगों की समस्या सुनेंगी.

अमेठी में अपनों के बीच पहुंचेंगी उनकी सांसदवहीं 25 अगस्त को शाम करीब चार बजे पतापुर गांव के स्व अलगू यादव व भौसिंहपुर ग्रामसभा के प्रधान रज्जू उपाध्याय के बेटे का सड़क हादसे में निधन हो गया था. भौसिंहपुर गांव पहुंचकर आकाश उपाध्याय के घर शोक संवेदना व्यक्त करेंगी. शाम साढ़े पांच बजे रामगढ़ पूर्व ब्लॉक प्रमुख स्व रमाशंकर सिंह के घर पहुंचकर परिवारजनों से मुलाकात करेंगी. फिर वहां से निकलकर शाम करीब छह बजे अमेठी के गोसाईगंज बाजार में आयोजित चौपाल कार्यक्रम में शामिल होंगी, जहां लोगों की समस्याओं को सुनेंगी. अमेठी विधानसभा से निकलकर शाम करीब सात बजे के बाद अमेठी सांसद स्मृति ईरानी नगर पालिका परिषद गौरीगंज के कार्यालय पहुंचेगी और गौरीगंज नगर पालिका क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरा का लोकार्पण करेंगी. यहां से निकलकर सांसद मुसाफिरखाना के खरगीपुर टिकरा गांव में शोक संवेदना व्यक्त करने जाएगी. फिर यहीं से निकलकर रात करीब साढे आठ बजे के बीएचईएल गेस्ट हाउस जगदीशपुर के लिए रवाना होगी और यहीं पर रात्रि विश्राम करेंगी.

कई औद्योगिक इकाइयों का लोकार्पण करेंगी सांसद स्मृति ईरानीअमेठी संसदीय क्षेत्र के दौरे के दूसरे दिन अमेठी सांसद बीएचईएल गेस्ट हाउस से निकलते समय लोगों से मुलाक़ात करेंगी. फिर गेस्ट हाउस से करीब सुबह साढ़े 10 बजे औद्योगिक क्षेत्र के गोरखनाथ आर्गेनिक सेक्टर 12 में ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट के अन्तर्गत विभिन्न औद्योगिक इकाइयों का लोकार्पण करेंगी. साढ़े  11 बजे अमेठी सांसद सिंहपुर के नौखेड़ा जाएंगी, जहां स्थापित एबीस एक्सपोर्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का लोकार्पण करेंगी. दोपहर करीब एक बजे केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद लखनऊ एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगी, जहां से दिल्ली जाएंगी. वहीं स्मृति ईरानी के अमेठी दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. अमेठी सांसद के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने सभी कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर लिया है. साथ ही जिन गांवों में चौपाल आयोजित होनी है उसके लिए भी जिम्मेदार अधिकारियों को सूचित किया जा चुका है.
.Tags: Amethi Latest News, Smriti IraniFIRST PUBLISHED : August 23, 2023, 06:19 IST



Source link

You Missed

Making efforts to ensure JPC on 130th Constitution Amendment Bill has representation of all parties: Om Birla
Top StoriesNov 10, 2025

संसदीय समिति के गठन के लिए 130वें संविधान संशोधन विधेयक पर सभी दलों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिए प्रयास कर रहे हैं: ओम बिरला

विपक्षी दलों में से कांग्रेस और ऑल इंडिया ट्रिनमूल कांग्रेस ने पहले ही निर्णय ले लिया है कि…

A Comparison – Hollywood Life
HollywoodNov 10, 2025

हॉलीवुड जीवन में एक तुलना

हैलोवीन के बाद भी, ग्विलेर्मो डेल टोरो ने साहित्य के सबसे प्रसिद्ध प्रेत को जीवित किया। उनकी नवीनतम…

फराह की शादी पर शाहरुख के कन्‍यादान का वीडियो वायरल, फिल्ममेकर ने जताई हैरानी
Uttar PradeshNov 10, 2025

सर्दियों में डैंड्रफ से है परेशान, छुटकारा पाने के लिए आजमाएं ये घरेलू उपाय; तुरंत होगा इस समस्या का समाधान – उत्तर प्रदेश समाचार

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या आम है सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है, और इस मौसम में…

Scroll to Top