Uttar Pradesh

राहुल गांधी ने बताया भारत जोड़ो यात्रा का मकसद, कहा- इस मुद्दे पर हो चर्चा



हाइलाइट्सउत्‍तर प्रदेश के बागपत पहुंचे राहुल गांधी ने बताया यात्रा का मकसद भारत जोड़ो यात्रा कल शामली से होगी शुरू, हरियाणा में करेगी प्रवेश राहुल ने कहा- टी शर्ट पर नहीं बेरोजगारी-महंगाई पर होनी चाहिए चर्चा बागपत (उप्र). कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने बुधवार को कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) का मकसद आम आदमी के मन से डर को दूर करना और महंगाई और युवाओं में बेरोजगारी की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित करना है. बागपत-शामली सीमा पर बड़ौत में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि 110 दिनों में 3000 किलोमीटर की पैदल दूरी तय करने के बावजूद उन्हें टी-शर्ट में न तो थकान महसूस हो रही है, और न ही ठंड लग रही है.

मीडिया पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं उन्हें ‘मित्र’ (दोस्त) कहता हूं, लेकिन मित्रों का काम नही करते यह लोग, हमारा छोड़ो जनता के मित्रों का काम नही करते यह लोग, क्योंकि आपके मित्र होते तो आपको यह देश की सच्चाई दिखाते, बेरोजगारी के बारे में बताते, महंगाई के बारे में बताते. मगर नहीं, यह तो आपको अफ्रीका से आने वाले चीतों के बारे में बताते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘मीडिया जनता की बात नहीं उठाती है . लेकिन वे न तो मेरे और न ही लोगों के दोस्त होने का कर्तव्य निभा रहे हैं.’

‘भारत जोड़ो यात्रा’ का फोकस लोगों के ‘डर’ को दूर करना हैउन्होंने कहा, ‘चूंकि मीडिया लोगों के मुद्दों को उजागर नहीं कर रहा है, इसलिए हमने संसद में नोटबंदी, गलत जीएसटी, मूल्य वृद्धि, बेरोजगारी से संबंधित मुद्दों को उठाने के बारे में सोचा, लेकिन वहां माइक बंद कर दिया. एक तरफ मीडिया बात नहीं उठाती दूसरी तरफ माइक बंद कर देते हैं, इसलिए हमने सोचा कि जनता के साथ कन्याकुमारी से कश्मीर चलकर जनता की आवाज सुने, जनता से बातचीत करें.’ उन्होंने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का फोकस लोगों के ‘डर’ को दूर करना और महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को उठाना है.

शामली से शुरू होगी यात्रा, हरियाणा में करेगी प्रवेशयात्रा के दौरान सर्दियों में टी-शर्ट पहनने की चर्चा के बीच उन्होंने कहा कि मीडिया उनके पहनावे को दिखा रहा है लेकिन उनके साथ फटे कपड़े और शर्ट और टी-शर्ट पहने गरीब किसानों और मजदूरों पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. बैठक में संक्षिप्त संबोधन के बाद वे दिल्ली के लिए रवाना हो गए. उप्र चरण की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ बृहस्पतिवार सुबह शामली से फिर शुरू होगी, जहां से यह हरियाणा की सीमा में प्रवेश करेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Bharat Jodo Yatra, Congress leader Rahul GandhiFIRST PUBLISHED : January 04, 2023, 21:15 IST



Source link

You Missed

PM Modi unveils infra projects worth over Rs 5,100 crore in Arunachal Pradesh
Top StoriesSep 22, 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने अरुणाचल प्रदेश में 5,100 करोड़ रुपये से अधिक की व्यावसायिक परियोजनाओं का अनावरण किया

इटानगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश में 5,125.37 करोड़ रुपये के बुनियादी ढांचे के परियोजनाओं…

Scroll to Top